{"_id":"690b95617c6e4a7d59037e80","slug":"day-after-bilaspur-train-crash-that-killed-11-police-file-fir-against-unidentified-persons-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur Train Accident: दुर्घटना के एक दिन बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR, हादसे में गई 11 लोगों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur Train Accident: दुर्घटना के एक दिन बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR, हादसे में गई 11 लोगों की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:01 AM IST
सार
दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विज्ञापन
बिलासपुर ट्रेन हादसा
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लापरवाही से मौत और दूसरों की जान को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
तोरवा के थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि रेलवे के एक अधिकारी से प्राप्त ज्ञापन के आधार पर तोरवा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएसएन) की धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना), 125 (ए) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जाँच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुई दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा बिलासपुर पहुंच गए हैं। बिलासपुर स्टेशन के निकट कथित तौर पर लाल सिग्नल पार करने के बाद एक मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) यात्री ट्रेन ने एक खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना व्यस्त मुंबई-हावड़ा रेलखंड पर बिलासपुर और गतोरा स्टेशनों के बीच शाम लगभग 4 बजे हुई, जब यात्री ट्रेन गेवरा (पड़ोसी कोरबा जिले में) से बिलासपुर जा रही थी। मृतकों में यात्री ट्रेन के लोको पायलट विद्या सागर (53) भी शामिल हैं।
20 घायलों में नौ महिलाएं और एक दो साल का बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन की सहायक लोको पायलट रश्मि राज (34), उसके प्रबंधक (गार्ड) अशोक कुमार दीक्षित (54) और मालगाड़ी के गार्ड शैलेश चंद्र (49) अस्पताल में भर्ती हैं।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि लाल सिग्नल पार करने के बाद यात्री ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का प्रबंधक (गार्ड) ब्रेक वैन - मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से कूद गया और उसे मामूली चोटें आईं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रेलवे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।