{"_id":"690c428a410c5d68310a6e9e","slug":"cash-and-gold-and-silver-jewellery-stolen-from-the-house-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: मेले में दुकान लगाने गया था परिवार, मकान से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात हो गए चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: मेले में दुकान लगाने गया था परिवार, मकान से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात हो गए चोरी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:09 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चाउमिन दुकान संचालक के मकान में नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरातो की चोरी हो गई।
विज्ञापन
Raigarh Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चाउमिन दुकान संचालक के मकान में नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरातो की चोरी हो गई। पूरा परिवार मेले में दुकान लगाने गया हुआ था। इस बीच आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेदापाली निवासी सालिकराम यादव (52) ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह चाउमिन की दुकान चलाता है। 4 नवंबर को पुसल्दा में मेला होने पर रात 8 बजे दुकान लगाई थी। इस दौरान घर के सभी लोग दुकान पर ही थे। इसी दौरान चोरों ने नगदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित सालिकराम यादव ने बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर पूजा कक्ष में रखे आलमारी के लाकर से नगदी रकम के अलावा सोने चांदी जेवरात लेकर बाड़ी की तरफ से फरार हो गए। कुल कुल 88 हजार रुपये की चोरी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।