सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Administration on alert due to heavy rains in Bhatapara traffic stopped on flood prone bridges

Bhatapara Weather: भारी बारिश से प्रशासन अलर्ट, बाढ़ संभावित पुलों पर आवागमन रोका; कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय

अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार Published by: श्याम जी. Updated Thu, 10 Jul 2025 07:47 PM IST
सार

भाटापारा जिले में तेज मानसून के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में आवागमन प्रतिबंधित कर बैरिकेडिंग और आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।

विज्ञापन
Administration on alert due to heavy rains in Bhatapara traffic stopped on flood prone bridges
बाढ़ संभावित पुलों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाटापारा जिले में बीते कुछ दिनों से मानसून की तेज सक्रियता के चलते मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखते हुए संबंधित अधिकारियों को चौकसी बरतने और राहत कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Trending Videos


प्रशासन ने शिवनाथ नदी स्थित सेमरिया घाट पुल, महानदी के अमेठी घाट सहित अन्य बाढ़ संभावित पुलों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इन स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और प्रशासनिक टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। साथ ही निचले इलाकों और नदी तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराकर लोगों को सचेत किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रशासन का अलर्ट मोड
सभी तहसीलदारों व एसडीएम को फील्ड में रहकर स्थिति की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र या पुल पार न करें, सतर्क रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में 24x7 आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

प्रमुख हेल्पलाइन नंबर
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 07727-222454
नोडल अधिकारी (संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे)- 94255-23514
सहायक नोडल अधिकारी (सुरेश देवांगन)- 78697-77184
पुलिस नियंत्रण कक्ष- 94791-90629
जिला अस्पताल नियंत्रण कक्ष- 81099-57485
जिला नगर सेना अधिकारी- 72229-20390

प्रभावित क्षेत्र
कसडोल विकासखंड- तरेंगी नाला
पलारी- अमेठी घाट
भाटापारा- सेमरिया घाट
सिमगा- तरपोंगा व कुलीपोटा पुलिया

इन सभी स्थानों पर प्रशासन ने एहतियातन बैरिकेटिंग कर दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अभी तक जिले में किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी घटना की सूचना नहीं है, लेकिन सभी विभाग पूरी तरह सतर्क हैं। नागरिकों से आग्रह है कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता नंबरों पर संपर्क करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed