{"_id":"693a52d23a2f3d5b0a06ab79","slug":"a-young-man-has-been-arrested-on-charges-of-fraudulently-activating-and-selling-sim-cards-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod Crime: धोखाधड़ी से सिम एक्टिव करवा बेच रहा था युवक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod Crime: धोखाधड़ी से सिम एक्टिव करवा बेच रहा था युवक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 11 Dec 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वोडाफोन-आईडिया कंपनी के विक्रेता ईश्वर गजेन्द्र को पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कंपनी द्वारा दिए गए सिम कार्ड बिक्री लक्ष्य (टारगेट) को पूरा करने के लिए 142 फर्जी सिम एक्टिव किए। साइबर सेल बालोद की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर से ग्राहकों के बायोमैट्रिक और आधार फेस आईडी का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से वोडाफोन-आईडिया की सिम जारी की।
Trending Videos
जांच में सामने आया है कि यह सिम ग्राहकों की जानकारी के बिना, उनके नाम पर सक्रिय कर कुछ समय बाद तोड़ दी जाती थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सिम बेचने और दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने के दौरान जियो कंपनी की सिम एक्टिवेशन के समय ग्राहकों के आधार डेटा का उपयोग वोडाफोन-आईडिया की सिम के लिए भी कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी की शिकायत पर थाना बालोद में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बालोद भेजा गया है।
