{"_id":"694377594436d2cd6504d478","slug":"allegations-and-counter-allegations-in-balod-forest-committee-meeting-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod: बालोद वन समिति बैठक में आरोप प्रत्यारोप, सभापति ने अधिकारियों पर पेड़ कटाई को शह देने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod: बालोद वन समिति बैठक में आरोप प्रत्यारोप, सभापति ने अधिकारियों पर पेड़ कटाई को शह देने का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 18 Dec 2025 09:09 AM IST
सार
बालोद में हुई वन समिति की बैठक में सभापति ने अधिकारियों पर पेड़ कटाई को शह देने का आरोप लगाया। बैठक में वन्य जीवों के लिए पेयजल व्यवस्था, समितियों को मजबूत करने और वन आधारित योजनाओं को समय पर लागू करने पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
बालोद वन समिति बैठक में आरोप प्रत्यारोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले के उद्यान रोपणी में आयोजित बैठक के दौरान वन समिति के सभापति ने अधिकारियों पर पेड़ों की कटाई को शह देने का आरोप लगाया। इस पर रेंजर ने कहा कि यदि उनकी रेंज में इस तरह की कोई गतिविधि होती है तो जानकारी देने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्व मामलों में एसडीएम और तहसीलदार की जिम्मेदारी होती है।
Trending Videos
वन समितियों की इस बैठक में जानवरों के लिए पेयजल व्यवस्था और समितियों को सुदृढ़ करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। सभापति टेमन साहू ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में वन्य जीव हैं, जिनके लिए पानी की व्यवस्था बेहद जरूरी है। वन ग्राम क्षेत्रों में गठित समितियों द्वारा उठाई गई निर्माण कार्यों और अन्य मांगों को लागू करना प्राथमिकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि विकास के साथ वनों की देखरेख भी जरूरी है। वनों पर निर्भर समितियों को शासन की वन आधारित योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसका ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में वन समिति सचिव और रेंजर भी मौजूद रहे।