{"_id":"693ab5dd42f37ca0b90b73d4","slug":"balod-police-arrested-accused-in-misdeed-case-from-sukma-naxalite-area-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod News: दुष्कर्म केस में दो माह से फरार आरोपी सुकमा के नक्सल क्षेत्र से गिरफ्तार, लगातार बदल रहा था ठिकाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod News: दुष्कर्म केस में दो माह से फरार आरोपी सुकमा के नक्सल क्षेत्र से गिरफ्तार, लगातार बदल रहा था ठिकाना
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
दुष्कर्म मामले में दो माह से फरार आरोपी को बालोद पुलिस ने सुकमा के नक्सल प्रभावित तोंगपाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। तकनीकी डाटा विश्लेषण और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की लोकेशन चिन्हांकित कर संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
दुष्कर्म मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी को बालोद पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बीते दो माह से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार ठिकाना बदल रहा था।
Trending Videos
थाना बालोद से मिली जानकारी के अनुसार, 17 अक्तूबर 2025 को पीड़िता द्वारा आरोपी, जो कि थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर निवासी है, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया गया। इस पर थाना बालोद में धारा 69 बीएनएस एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना बालोद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी डाटा विश्लेषण एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन जिला सुकमा के तोंगपाल क्षेत्र में चिन्हांकित की। टीम ने दरभा झीरम मार्ग के रास्ते अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र तोंगपाल पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को वहां से गिरफ्तार किया।
