{"_id":"6947b070ae403f77c004dc5d","slug":"balod-international-jamboree-work-started-even-before-the-tenders-were-opened-was-the-contractor-already-decid-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद इंटरनेशनल जंबूरी: टेंडर खुलने से पहले ही शुरू हो गया काम, क्या पहले से तय था ठेकेदार ?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद इंटरनेशनल जंबूरी: टेंडर खुलने से पहले ही शुरू हो गया काम, क्या पहले से तय था ठेकेदार ?
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:50 PM IST
सार
बालोद जिले के ग्राम मालीघोरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोवर रेजर जंबूरी की कमान इस बार बालोद जिले को मिली है लेकिन शुरुआती दौरान में जो अस्थाई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वो निर्माण के साथ ही विवादों में पड़ता नजर आ रहा है
विज्ञापन
टेंडर खुलने से पहले ही शुरू हो गया काम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले के ग्राम मालीघोरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोवर रेजर जंबूरी की कमान इस बार बालोद जिले को मिली है लेकिन शुरुआती दौरान में जो अस्थाई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वो निर्माण के साथ ही विवादों में पड़ता नजर आ रहा है दरअसल निर्माण कार्य के लिए जो बीड भरा गया था उसकी तारीख खुलने की थी 20 दिसंबर शाम 5 बजकर 30 मिनट लेकिन ठेकेदार अपने काम को लेकर इतने आश्वस्त नजर आए कि बीड खुलने से पहले की काम शुरू कर दिया गया अब स्वास्थ्य उठता है कि काम किसे देना है ये पहले से तय था और यदि तय था तो जेम पोर्टल का आडम्बर सरकारी खर्च क्यों किया गया।
Trending Videos
अधिकारी ने कहा : मुझे नहीं जानकारी
दरअसल यह टेंडर स्कूल शिक्षा विभाग से जारी किया गया है वहीं इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि स्थानीय होने की वजह से मुझे देख रेख कि जिम्मेदारी दी गई है बाकी मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने बताया कि टेंडर आमंत्रित किया गया था लेकिन काम कैसे हो रहा है कौन कर रहा है क्या हुआ है इस टेंडर में मुझे जानकारी नहीं है, अब सवाल ये उठता है कि जिम्मेदारों को इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है तो आखिर निर्माण कार्य के लिए काम कैसे शुरू किया गया है ये जांच का विषय है इतने बड़े ऐतिहासिक आयोजन में इस तरह की लापरवाही की जिम्मवारी कौन लेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेम पोर्टल से लगा था टेंडर
ऐतिहासिक जंबूरी के लिए कई सारे कामों का टेंडर हो रहा है जिसमें जैम पोर्टल से भी टेंडर लगा हुआ है इसके लिए जिला स्तर पर समिति का गठन भी किया गया है क्योंकि यह आयोजन केंद्रीय स्तर का आयोजन है वहीं जिन ठेकेदारों ने इसके लिए टेंडर भरा था उन्हें भी यह समझ नहीं आया कि प्रतिस्पर्धा में तो हम भी थे लेकिन आखिर ये काम अचानक कैसे किसी एक व्यक्ति द्वारा शुरू कर दिया गया, क्या पहले से तय था यह सब अगर तय था तो बाकी ठेकेदारों को क्यों प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि जानकारी मिली है और यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि काम पहले से ही तय लोगों को दिया गया है, भ्रष्ट्राचार की बू सामने आ रही है इतने बड़े आयोजन में भी जिम्मेदार लोग केवल पैसे कमाने की जुगत में लगी है, मामले में जांच होनी चाहिए ताकि विश्वसनीयता बनी रहे।