{"_id":"694816e73362ac25140dac10","slug":"crushing-not-start-in-maa-danteshwari-cooperative-sugar-factory-in-balod-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में शुरू नहीं हुआ पेराई, परेशान किसान बोले- हर साल यही हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में शुरू नहीं हुआ पेराई, परेशान किसान बोले- हर साल यही हाल
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:19 PM IST
सार
बालोद के मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाने में बिना तैयारी के टोकन वितरण के बाद भी संचालन शुरू नहीं हुआ। सैकड़ों किसान ठंड में गन्ना लेकर परेशान हैं। किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
सहकारी शक्कर कारखाने में शुरू नहीं हुआ पेराई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद में मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में एक बार फिर अव्यवस्था देखने को मिल रही है। प्रशासन ने बिना तैयारी किए बॉयलर का पूजन कर किसानों को गन्ना लाने के टोकन जारी कर दिए, लेकिन कारखाने का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका। इससे गन्ना लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान परेशान हैं।
Trending Videos
किसानों का कहना है कि वे तीन से चार दिन से अपने ट्रैक्टरों में गन्ना भरकर कारखाने परिसर में रुके हुए हैं। कड़ाके की ठंड में वे रात गुजारने को मजबूर हैं। गन्ना सूखने लगा है और ट्रैक्टरों का किराया लगातार बढ़ रहा है, लेकिन न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही गन्ना खरीदी शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों ने कहा कि हर सीजन यही स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को दी गई है। किसानों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कारखाना तैयार नहीं था तो पूजा और टोकन वितरण का नाटक क्यों किया गया। कई किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द व्यवस्था नहीं की तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मामले में शक्कर कारखाने के महाप्रबंधक लिलेश्वर देवांगन ने बताया कि कारखाना तभी शुरू हो पाएगा जब फरीदाबाद से बुलाए गए इंजीनियर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंजीनियर की फ्लाइट मिस हो गई थी, इसलिए मशीन संचालन में देरी हो रही है। गौरतलब है कि शक्कर कारखाने की स्थापना को लगभग एक दशक हो चुका है, लेकिन आज तक यहां ठोस प्रबंधन व्यवस्था विकसित नहीं हो पाई है। इसके चलते हर वर्ष किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।