{"_id":"695f77441102d4fc370d816a","slug":"desire-for-fame-on-social-media-landed-three-young-men-in-jail-police-have-taken-action-against-them-in-balod-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाहत ने पहुंचाया जेल, तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाहत ने पहुंचाया जेल, तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद में सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाहत तीन युवकों को भारी पड़ गई। इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के दौरान चाकू लहराने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद में सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाहत तीन युवकों को भारी पड़ गई। इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के दौरान चाकू लहराने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ युवकों ने प्रतिबंधित हथियारों के साथ वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Trending Videos
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान लक्की बिझेकर (18 वर्ष, शीतलापारा गुंडरदेही), संस्कार सोनी (23 वर्ष, कौशल महाविद्यालय के पास गुंडरदेही) और पदुम भारती गोस्वामी (24 वर्ष, वार्ड नंबर 04 गुंडरदेही) के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक की चेतावनी और अपील
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने स्पष्ट किया है कि वीडियो में दिख रहे हथियार पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो बनाकर कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें और किसी भी सूरत में हथियारों का प्रदर्शन न करें। इस तरह की हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज में भय का माहौल भी पैदा कर सकती हैं। पुलिस ऐसे कृत्यों पर कड़ी नजर रख रही है और भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें और प्रसिद्धि पाने के लिए गैरकानूनी या खतरनाक तरीकों का सहारा न लें। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उसके संभावित परिणामों का एक स्पष्ट उदाहरण है।