सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   Balod National Rover Ranger Jamboree will start from nine January

नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी: बालोद बनेगा भव्य आयोजन का गवाह...146 एकड़ में सजेगा अस्थाई शहर; तैयारियां पूरी

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: राहुल तिवारी Updated Thu, 08 Jan 2026 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार

बालोद जिले को नौ जनवरी से शुरू हो रहे देश के पहले नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी की मेजबानी मिली है। ग्राम दुधली में 146 एकड़ क्षेत्र में अस्थायी शहर बसाया गया है, जहां हजारों बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

Balod National Rover Ranger Jamboree will start from  nine January
जंबूरी में पहुंचकर बच्चे हुए खुश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालोद जिले को देश के पहले नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन की कमान मिली है, जो कि नौ जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बच्चे इस जंबूरी में पहुंचकर काफी खुश हैं। बच्चों ने बताया कि उन्हें ये उनका दूसरा घर जैसा लग रहा है और समय पर खाना और एक अच्छी व्यवस्था मिल रही है। यहां पर सुवा और डंडा नृत्य के लिए विशेष प्रशिक्षण नौ हजार बच्चों द्वारा किया जा रहा है, जिसके प्रस्तुति वे आयोजन के दौरान देंगे।

Trending Videos


दुधली बनने जा रहा साक्षी
बालोद जिले का ग्राम दुधली जो साक्षी बनने जा रहा है एक भव्य आयोजन का, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के विषय को साकार करते नजर आयेंगे। इसके लिए प्रशासन से लेकर आयोजन कर्ता भी पूरी तरह से तैयार है। दुधली का भव्य मैदान जो 146 एकड़ में बनाया गया है। वहां पर अब भव्य डोम शेड से लेकर एक अस्थाई शहर बसाया जा चुका है जहां देश भर से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को रख सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

146 एकड़, दो हजार टेंट और बहुत कुछ
बालोद जिले के आयुक्त राकेश यादव ने बताया कि पूरा आयोजन यहां पर 146 एकड़ में किया जा रहा है और सब की अपनी अपनी अलग जिम्मेदारी हैं। दो हजार टेंट बनाए गए हैं। छह डोम भोजन के लिए अलग हैं। 30 बिस्तर अस्पताल बनाया गया है। डायरेक्टरेट बनाया गया है कहीं पर भी अव्यवस्था नहीं है। ये बालोद अब राष्ट्रीय गौरव बनने जा रहा है।

एक भारत विषय पर होगा नृत्य
एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर यहां पर एक भव्य नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए सभी बच्चे एक मंच पर आकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चों का उत्साह कैसे देखते ही बन रहा है और वह अलग-अलग जगह से आए हैं। उनकी बोली उनकी भाषाएं अलग-अलग हैं, लेकिन मन में केवल एक ही उद्देश्य है। जंबूरी और रोवर रेंजर्स की सफलता इसके लिए प्रशासन कमर कर चुकी है आयुक्त से लेकर आईजी पुलिस अधीक्षक कलेक्टर सभी मैदान में उतरकर कम कर रहे हैं।

Balod National Rover Ranger Jamboree will start from  nine January
जंबूरी में पहुंचकर बच्चे हुए खुश - फोटो : अमर उजाला

मुख्य समारोह स्थल ऐरिना एरिना होगा। इसके अलावा जंबूरी में शामिल होेने वाले रोवर एवं रेंजर के द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों, आम नागरिकों, मीडिया कर्मियों आदि की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। इसके अलावा अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद को कार्यक्रम स्थल की नियमित साफ-सफाई के अलावा शौचालय एवं स्नानागारों की भी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल में पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा पर्याप्त मात्रा में आरओ भी लगाए जा रहे हैं।  

संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर एवं पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने जंबूरी स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए इसके लिए पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बालिकाओं के निवास हेतु निर्धारित स्थल में सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था करने तथा इन स्थानों पर किसी भी स्थिति में पुरूषों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करने के भी निर्देश दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed