सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   National Jamboree will begin on January 9th Education Minister Gajendra Yadav is the president of the council

बालोद : 9 जनवरी से शुरू होगी नेशनल जंबूरी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव हैं परिषद के अध्यक्ष

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 07 Jan 2026 07:00 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल जंबूरी को लेकर राज्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा ने प्रमुख जानकारी दी।

National Jamboree will begin on January 9th Education Minister Gajendra Yadav is the president of the council
राज्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल जंबूरी को लेकर राज्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा ने प्रमुख जानकारी दी। उन्होंने टेंडर घोटाले के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सभी दस्तावेज स्पष्ट हैं और जेम पोर्टल पर सारी जानकारी उपलब्ध है। परिषद के अध्यक्ष के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव परिषद के अध्यक्ष हैं, जिसके संबंध में पत्र भी जारी किया जा चुका है। बृजमोहन अग्रवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि कार्य उनके मार्गदर्शन में हो रहा है और सभी बातें स्पष्ट हैं।

Trending Videos


14 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल
राज्य मुख्य आयुक्त ने बताया कि इस भव्य आयोजन में प्रदेश भर से 4000 बच्चे, केंद्रीय विद्यालय संगठन और रेलवे के स्कूलों सहित देश भर से कुल 14000 बच्चे भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, लगभग 3000 स्टाफ सदस्य भी शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और बच्चे यहां पहुंचने लगे हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी को मिलना सौभाग्य की बात बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बालोद को सर्वसम्मति से चुना गया स्थान
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि यह आयोजन नया रायपुर में प्रस्तावित था, लेकिन बिना किसी सूचना के नियमों का उल्लंघन करते हुए स्थान बदल दिया गया। इस पर इंद्रजीत सिंह खालसा ने स्पष्ट किया कि राज्य परिषद स्काउट गाइड की बैठक में बालोद को सर्वसम्मति से स्थान के रूप में चुना गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा यह अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है और वे उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता की पुष्टि
13 दिसंबर 2025 को स्काउट गाइड राज्य परिषद द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री को परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। आयुक्त ने जोर देकर कहा कि सभी दस्तावेज स्पष्ट हैं और किसी भी विवाद की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ को विशेष ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है और पोर्टल पर सभी जानकारी उपलब्ध है, जिससे किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप का खंडन होता है। उन्होंने लखनऊ में हुए पिछले आयोजन का हवाला देते हुए कहा कि काम उसी दर से हो रहा है और राष्ट्रीय स्तर के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

कांग्रेस के भ्रष्टाचार आरोपों पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रेंजर जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब में, इंद्रजीत सिंह खालसा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपने पांच साल के कार्यकाल में किस तरह भ्रष्टाचार किया है, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि उन्हें अपना देखना चाहिए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed