सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   The Youth India Jamboree was grandly inaugurated in Balod with the Governor officiating the opening ceremony

Chhattisgarh: युवा भारत जंबूरी का बालोद में भव्य शुभारंभ, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 09 Jan 2026 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज से देश के पहले राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने किया।

The Youth India Jamboree was grandly inaugurated in Balod with the Governor officiating the opening ceremony
राज्यपाल ने किया उद्घाटन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज से देश के पहले राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने किया। उन्होंने जंबूरी के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोजन सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पारिवारिक सद्भाव को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर है। राज्यपाल डेका ने छत्तीसगढ़ की विविधता और पर्यटन की संभावनाओं की सराहना की और इस राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह जंबूरी युवाओं को एक मंच पर लाने का एक ऐतिहासिक कदम है।

Trending Videos


एकता और सद्भाव का संगम, युवा भारत की थीम
इस जंबूरी का मुख्य उद्देश्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'युवा भारत' की थीम पर आधारित है, जो विभिन्न विचारों, क्षेत्रों, बोलियों और भाषाओं के युवाओं को एक साथ ला रहा है। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के सोल्जर बैज का भी विमोचन किया गया। प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अविस्मरणीय पल है जब पूरा देश एक साथ दिख रहा है। उन्होंने आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते एकाकीपन पर चिंता व्यक्त की और कहा कि एक टेंट में एक साथ रहने वाले बच्चे एक-दूसरे के विचारों से सीखकर सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। स्काउट गाइड की शिक्षा अभाव में रहकर जीवन जीने और संस्कृति के साथ विकास करने की सीख देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी जंबूरी, राष्ट्रीय एकता का संदेश
जंबूरी के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने पारंपरिक सुआ और डंडा नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही गेड़ी नृत्य और बस्तर के लोकनृत्यों की झलक भी दिखाई गई। लगभग 5000 बच्चों की उपस्थिति में, विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर आधारित गानों पर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। मार्च पास्ट के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन में रंग भर दिया। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने राज्य की राजनीति में जंबूरी आयोजन को लेकर चल रही बातों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बृजमोहन अग्रवाल से उनकी मुलाकात जल्द होगी, किसी बड़े मतभेद से इनकार किया। उन्होंने कांग्रेस पर बेवजह आरोप लगाने का काम करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed