{"_id":"69232f99cbf972f66008e551","slug":"father-attacked-his-son-with-ax-during-cock-party-in-balod-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद में खूनी मुर्गा पार्टी: घर में चल रहा था जश्न...फिर हो गई बहस, बेटे पर कर दिए ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में खूनी मुर्गा पार्टी: घर में चल रहा था जश्न...फिर हो गई बहस, बेटे पर कर दिए ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 23 Nov 2025 09:32 PM IST
सार
बालोद के धोबनी गांव में धान मिजाई के बाद रखी गई मुर्गा पार्टी के दौरान मामूली बात पर पिता पुत्र में विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेकाहारा रेफर किया गया।
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी पिता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के धोबनी (अ) गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां धान मिजाई का काम पूरा होने के अवसर पर रखी गई मुर्गा पार्टी खूनी विवाद में बदल गई। जहां कलयुगी पिता ने मामूली कहासुनी पर अपने ही पुत्र पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
Trending Videos
जश्न में छिड़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुमन लाल दुग्गा के घर पर धान की मिजाई का काम खत्म हुआ था, जिसकी खुशी में परिवार के लोग मुर्गा पार्टी कर रहे थे। जश्न का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब पिता सुमन लाल और पुत्र कोमल दुग्गा के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह विवाद इतना भयंकर हो गया कि आगबबूला हुए पिता सुमन लाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सीधे अपने बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्दन और हाथ पर गंभीर जख्म
पिता के इस अचानक और घातक वार से कोमल दुग्गा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे गर्दन और हाथ पर गंभीर जख्म आए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बेटे को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी पिता सलाखों के पीछे
मामले की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता सुमन लाल दुग्गा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। डौंडी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।