{"_id":"6939bed5568c010e570f8e13","slug":"two-women-died-after-a-water-tank-collapsed-in-balod-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: बालोद में पानी की टंकी गिरने से दो महिलाओं की मौत, हादसे में घायल बच्ची की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: बालोद में पानी की टंकी गिरने से दो महिलाओं की मौत, हादसे में घायल बच्ची की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ईंट बनाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी की दीवार महिलाओं पर टूट कर गिर गई जिसमें दो महिलाओं की मौत और एक मासूम बालिका गम्भीर रूप से हुई घायल हुई है। घटना के बाद महिलाओं को संजीवनी हॉस्पिटल दल्लीराजहरा लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम को इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Trending Videos
मासूम की स्थिति भी गम्भीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली डेम के किनारे की यह घटना है। ईंट भट्ठे में काम करने परिवार के साथ महिलाएं आई थीं। मृतक महिलाएं बलौदाबाजार की रहने वाली बताई जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल ईंट भठ्ठे में काम करने आई महिलाएं पानी की टंकी के नीचे नहाने बैठी थीं। उसी समय पानी की टंकी की दीवार टूट कर महिलाओं के ऊपर गिर गई। मृतक महिला का नाम चन्द्रकला पति निंद कुमार 45 वर्ष ,आशा बारले पति सूरज बारले 29 वर्ष बताया जा रहा है। दल्लीराजहरा पुलिस मामले क जांच कर रही है।
