{"_id":"68c41950dc06bc5e7f0e9547","slug":"collector-flagged-off-suryarath-publicizing-pm-surya-ghar-free-electricity-scheme-in-balodabazar-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलौदाबाजार: कलेक्टर ने सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलौदाबाजार: कलेक्टर ने सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 12 Sep 2025 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर आमजनों को योजना की जानकारी देगा।

कलेक्टर ने सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूर्यरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर आमजनों को योजना की जानकारी देगा।

Trending Videos
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी, जिसका लक्ष्य देशभर के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ़ में इस योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है और अब तक दो लाख से अधिक परिवारों ने पंजीकरण करा लिया है। तीन किलोवाट का सोलर पैनल प्रति माह 360 यूनिट बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है, जिससे उपभोक्ता बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार तथा तीन से दस किलोवाट तक के संयंत्र पर अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ शासन ने अतिरिक्त 30 हजार रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम से लाभार्थियों को यह राशि हस्तांतरित की थी।
योजना को और सरल बनाने हेतु 20 से अधिक बैंक एवं वित्तीय संस्थान छह से सात प्रतिशत ब्याज दर पर सोलर लोन उपलब्ध करा रहे हैं, जिसके तहत परियोजना लागत का 90 प्रतिशत तक वित्तपोषण संभव है। इससे न केवल उपभोक्ता मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर अतिरिक्त आय भी अर्जित करेंगे। यह पहल हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।