{"_id":"684d1ca6d09dbdffce09d630","slug":"forest-department-takes-a-big-action-illegal-wood-worth-50-thousand-rupees-seized-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा-बलौदाबाजार: वन विभाग की कार्रवाई, 50 हजार की अवैध इमारती लकड़ी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा-बलौदाबाजार: वन विभाग की कार्रवाई, 50 हजार की अवैध इमारती लकड़ी जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा-बलौदाबाजार
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 14 Jun 2025 12:24 PM IST
सार
वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देश पर गुरुवार को सोनाखान परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखली में दबिश देकर एक बाड़ी से 67 नग अवैध सागौन व बीजा की चिरान लकड़ी जब्त की गई।
विज्ञापन
Bhatapara News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देश पर गुरुवार को सोनाखान परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखली में दबिश देकर एक बाड़ी से 67 नग अवैध सागौन व बीजा की चिरान लकड़ी जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम ने तिलक राम पिता दुवारू कर्ष के घर एवं उसके बाड़ी की तलाशी ली। जहां बड़ी मात्रा में अवैध रूप से चिरान लकड़ी रखी हुई पाई गई। यह कार्रवाई सोनाखान, नवागांव परिक्षेत्र के वनकर्मियों व सुरक्षा श्रमिकों के सहयोग से की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने आम नागरिकों और वन्य प्रेमियों से अपील की है कि वे वनों व वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अवैध कटाई, शिकार और अन्य वन अपराधों की सूचना तत्काल वन विभाग को दें, जिससे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।