{"_id":"696b57188b0754bfd2061e24","slug":"bemetara-bemetara-news-c-1-1-noi1482-3851378-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bemetara: संग्रहण केन्द्र से 16.62 करोड़ रुपये का 53 हजार 639 कुंतल धान गायब, केन्द्र प्रभारी सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bemetara: संग्रहण केन्द्र से 16.62 करोड़ रुपये का 53 हजार 639 कुंतल धान गायब, केन्द्र प्रभारी सस्पेंड
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: बेमेतरा ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार
संग्रहण केंद्र से 16.62 करोड़ रुपये कीमत का 53 हजार 639 क्विंटल धान गायब पाया गया है। इस मामले के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
वर्तमान में संग्रहण केन्द्र में खराब धान पड़े है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में धान के एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। कबीरधाम जिले में 7 करोड़ रुपये के धान घोटाले के बाद अब बेमेतरा में भी इसी तरह की घटना प्रकाश में आई है, जहाँ एक संग्रहण केंद्र से 16.62 करोड़ रुपये कीमत का 53 हजार 639 क्विंटल धान गायब पाया गया है। इस मामले के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
धान संग्रहण में गड़बड़ी
यह मामला खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 से जुड़ा है। बेमेतरा के सरदा-लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में कुल 12 लाख 72 हजार 389 क्विंटल धान का भंडारण किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर, धान के भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता जांच के लिए विभिन्न विभागों जैसे राजस्व, खाद्य, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता, कृषि उपज मंडी और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अधिकारियों की एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था। जांच दल ने जब संग्रहण केंद्र का भौतिक सत्यापन किया, तो पाया कि धान के ढेर व्यवस्थित नहीं थे और बोरों को अव्यवस्थित तरीके से रखा गया था। ऑनलाइन दर्ज स्टॉक की जानकारी और मौके पर उपलब्ध धान की मात्रा में एक बड़ा अंतर पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी मात्रा में धान की कमी
जांच में धान मोटा 4 हजार 209 क्विंटल और धान सरना 49 हजार 430 क्विंटल, कुल 53,639.22 क्विंटल धान की कमी पाई गई। 3100 रुपये प्रति क्विंटल के अनुमानित दर से यह कमी लगभग 16 करोड़ 62 लाख रुपये बैठती है। जांच दल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट शासन को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर, जिला विपणन अधिकारी बेमेतरा ने संग्रहण केंद्र सरदा-लेंजवारा के प्रभारी नितीश पाठक और क्षेत्र सहायक को उनके पदों से मुक्त करते हुए निलंबन और विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
प्रशासनिक व्यवस्था और अन्य खामियां
प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र सहायक हेमंत कुमार देवांगन को नए प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। भौतिक सत्यापन के दौरान, संग्रहण केंद्र सरदा और लेंजवारा में कुल 11 हजार 648 क्विंटल धान ही भौतिक रूप से मौजूद पाया गया, जिसमें से 3 हजार क्विंटल धान का उठाव पहले ही हो चुका था। शेष उपलब्ध धान के उठाव की प्रक्रिया जारी है। जांच में यह भी सामने आया कि धान का भंडारण निर्धारित मानकों के विपरीत प्लास्टिक बोरों में किया गया था। इन सभी विसंगतियों को विभागीय जांच के दायरे में शामिल किया गया है।