{"_id":"6969b033f5da1f4e7f0b8607","slug":"a-young-man-was-attacked-with-a-knife-in-the-khamhariya-police-station-area-of-bemetara-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा : पुरानी रंजिश में चार लोगों ने युवक के ऊपर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर; दो को पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा : पुरानी रंजिश में चार लोगों ने युवक के ऊपर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर; दो को पुलिस ने पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 16 Jan 2026 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार
ग्राम ढेंकापुर निवासी 30 वर्षीय देवेंद्र वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर में था, तभी गांव के डाकवर, राहुल और उनके दो अन्य साथियों ने जबरन घर में घुसकर पुरानी रंजिश में जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेमेतरा के थाना खम्हरिया क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमले में घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस घटना के संबंध में आगे की जांच कर रही है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
घटना 13 जनवरी की शाम लगभग सात बजे की बताई जा रही है। ग्राम ढेंकापुर निवासी 30 वर्षीय देवेंद्र वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर में था, तभी गांव के डाकवर, राहुल और उनके दो अन्य साथियों ने जबरन घर में घुसकर पुरानी रंजिश में जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में देवेंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करते हुए, ग्राम ढेंकापुर निवासी आरोपी डाकवर (23 वर्ष) और राहुल (20 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। गुरुवार को दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है।