{"_id":"695f56a24e4792f0e80eca89","slug":"bemtara-police-handed-over-120-lost-mobile-phones-to-their-owners-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bemetara News: CEIR पोर्टल की मदद से 120 गुम मोबाइल बरामद, मालिकों को किया सुपुर्द, लौट आई चेहरों पर मुस्कान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bemetara News: CEIR पोर्टल की मदद से 120 गुम मोबाइल बरामद, मालिकों को किया सुपुर्द, लौट आई चेहरों पर मुस्कान
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार
बेमेतरा में पुलिस की सतर्कता से गुम हुए मोबाइल धारकों को बड़ी राहत मिली है। 120 मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी ऑफिस में एक कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
120 गुम मोबाइल बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेमेतरा जिले में पुलिस की सतर्कता और तकनीकी कार्रवाई से गुम हुए मोबाइल धारकों को बड़ी राहत मिली है। विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों से गुम हुए 120 मोबाइल फोन को CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से बरामद किया गया। इसे लेकर एसपी ऑफिस में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
Trending Videos
बरामद मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर स्वामियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ नजर आया। बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि साइबर सेल बेमेतरा द्वारा CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल फोन की पतासाजी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुम मोबाइल रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न नेटवर्क और लोकेशन ट्रैक कर 120 मोबाइल फोन अलग-अलग स्थान से रिकवर किए गए। आवश्यक दस्तावेज और IMEI सत्यापन के बाद मोबाइल फोन विधिवत रूप से संबंधित प्रार्थियों को सौंपे गए।
मोबाइल प्राप्त करने पहुंचे नागरिकों ने बताया कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्हें वापस मिलने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन CEIR पोर्टल अभियान के तहत मोबाइल मिल जाने से उनका भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।