{"_id":"679c494da5922b14fa073256","slug":"bemetara-district-president-bansi-patel-left-the-congress-party-2025-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bemetara: बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल ने पार्टी को कहा अलविदा, खरगे को भेजा त्यागपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bemetara: बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल ने पार्टी को कहा अलविदा, खरगे को भेजा त्यागपत्र
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 31 Jan 2025 09:24 AM IST
सार
निकाय व पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बंसी पटेल ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कल देर शाम को सीधे एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना त्याग पत्र भेजा है।
विज्ञापन
बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल ने दिया इस्तीफा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
निकाय व पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बंसी पटेल ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कल देर शाम को सीधे एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना त्याग पत्र भेजा है। बंसी पटेल ने तीन पन्ने में अपनी पीड़ा को बताया है। बंसी पटेल ने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
नगर निकाय चुनाव में बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को समन्वयक बनाये जाने को लेकर उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी जताई है। पटेल ने आरोप लगाया है कि, पीसीसी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने सामाजिक आधार पर उन्हें समन्वयक बनाया है। साथ ही बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमन गोस्वामी को प्रत्याशी बनाए जाने पर भी बंसी पटेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा बेमेतरा नगर पालिका में ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष के लिए नामित किया गया है, जो कि अभी-अभी 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित हुआ था, जिसने ब्लॉक कांग्रेस भवन बेमेतरा के किराए में 5 लाख 41 हजार रुपए की हेराफेरी की व ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भारी अनियमितता कर पार्टी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
इसी तरह नगर पंचायत कुसमी में ऐसे व्यक्ति (चन्द्रप्रकाश साहू) को कांग्रेस से अध्यक्ष की टिकट दी गई है, जो दो दिन पहले तक भाजपा से टिकट का दावेदारी कर रहा था, जिसका नाम भाजपा के पेनल में दूसरे नंबर पर था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों की उपेक्षा की गई है। इस पूरे मामले को देखते हुए बंसी पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा के बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के समय जिला अध्यक्ष का त्याग पत्र दिए जाने से राजनीति चर्चा भी शुरू हो गई है।
Trending Videos
नगर निकाय चुनाव में बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को समन्वयक बनाये जाने को लेकर उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी जताई है। पटेल ने आरोप लगाया है कि, पीसीसी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने सामाजिक आधार पर उन्हें समन्वयक बनाया है। साथ ही बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमन गोस्वामी को प्रत्याशी बनाए जाने पर भी बंसी पटेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा बेमेतरा नगर पालिका में ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष के लिए नामित किया गया है, जो कि अभी-अभी 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित हुआ था, जिसने ब्लॉक कांग्रेस भवन बेमेतरा के किराए में 5 लाख 41 हजार रुपए की हेराफेरी की व ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भारी अनियमितता कर पार्टी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह नगर पंचायत कुसमी में ऐसे व्यक्ति (चन्द्रप्रकाश साहू) को कांग्रेस से अध्यक्ष की टिकट दी गई है, जो दो दिन पहले तक भाजपा से टिकट का दावेदारी कर रहा था, जिसका नाम भाजपा के पेनल में दूसरे नंबर पर था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों की उपेक्षा की गई है। इस पूरे मामले को देखते हुए बंसी पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा के बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के समय जिला अध्यक्ष का त्याग पत्र दिए जाने से राजनीति चर्चा भी शुरू हो गई है।