{"_id":"695f3977c45fec1cdc081687","slug":"divisional-meeting-of-all-tribal-societies-will-be-held-in-jagdalpur-on-11-january-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur News: 11 जनवरी को जगदलपुर में होगी सर्व आदिवासी समाज की सम्भागीय बैठक, कई मुद्दों पर होगा मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur News: 11 जनवरी को जगदलपुर में होगी सर्व आदिवासी समाज की सम्भागीय बैठक, कई मुद्दों पर होगा मंथन
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार
सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग की महत्वपूर्ण सम्भागीय बैठक 11 जनवरी 2026 को जगदलपुर के कोया कुटमा भवन में होगी। बैठक में बस्तर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी और विभिन्न आदिवासी समाजों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
11 जनवरी को सर्व आदिवासी समाज की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग की एक महत्वपूर्ण सम्भागीय बैठक आगामी 11 जनवरी 2026 (रविवार) को कोया कुटमा भवन, परपा, जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं विभिन्न आदिवासी समाजों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
Trending Videos
बैठक में बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिलों के सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्षों के साथ-साथ कोया, गोंड, मुरिया, भतरा, हल्बा, धुरवा, दोरला, मुंडा, उरांव, गदबा, परजा, कण्डरा, अबुझमाड़िया, परधान, कंवर एवं सौरा समाज के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के दौरान सामाजिक सर्वे हेतु विकसित एसएजीए (SAGA) ऐप की लॉन्चिंग एवं ट्रायल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही सम्भागीय अधिकारी-कर्मचारी प्रभाग एवं जिला अध्यक्षों के संभावित सदस्यों को लेकर चर्चा होगी।
इसके अलावा कांकेर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष हासपेन जीवन ठाकुर से जुड़े प्रकरण की जांच समिति पर विचार-विमर्श, पेसा कानून एवं वनाधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा, 10 फरवरी 2026 को मनाए जाने वाले भूमकाल दिवस के आयोजन की रूपरेखा तय करने तथा शासन द्वारा पण्डूम पर्व मनाने के विषय पर भी बैठक में चर्चा प्रस्तावित है। सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की गईं है।