सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Silver Jubilee 2025 Teachers felicitated on Teachers Day honoured with CM Shiksha Gaurav decoration

रजत महोत्सव 2025 : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान समारोह, सीएम शिक्षा गौरव अलंकरण से किया गया सम्मानित

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 06 Sep 2025 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार

बीजापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर बीजापुर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के समर्पित और प्रेरणास्रोत शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।

Silver Jubilee 2025 Teachers felicitated on Teachers Day honoured with CM Shiksha Gaurav decoration
रजत महोत्सव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीजापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर बीजापुर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के समर्पित और प्रेरणास्रोत शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कन्या पोर्टा केबिन ऑडिटोरियम, बीजापुर में रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कलेक्टर  संबित मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे व घासीराम नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत, लगन और प्रेरणा से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। शिक्षक न केवल ज्ञान के दीपक होते हैं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले पथप्रदर्शक भी हैं। वही पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, सीईओ जिपं नम्रता चौब, घासीराम नाग व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर  शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना कर उनके योगदान को अमूल्य बताया। 

loader
Trending Videos


इस सम्मान समारोह में जिले के चारों विकासखंडों के 24 शिक्षकों को शिक्षादूत, ज्ञानदीप एवं उत्कृष्ट शिक्षक अलंकरण से नवाजा गया। शिक्षादूत सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में बीजापुर ब्लॉक से आत्माराम कुंजाम, राजेंद्र ठाकुर, नमिता झाड़ी, भैरमगढ़ से होतीलाल धानका, कमलेश शोरी, सीमा वर्मा, उसूर से जमुना संगम, दिलीप तेलम, काका गणपत तथा भोपालपटनम से निरोजा कन्नूर, समैया गुरला और कुमार श्रीशैलम का नाम शामिल है। ज्ञानदीप सम्मान से वीरेंद्र देवांगन, केदारनाथ देशमुख और अनिल कुमार जाटव को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से गायत्री राणा, प्रमिला मोरला (बीजापुर), प्रभा कुंजाम, ललित मरावी (भैरमगढ़), कुरसम बस्वैया, एल एस कश्यप (उसूर), महबूबी खान और कावटी गोपाल (भोपालपटनम) को अलंकृत किया गया। वहीं, उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य  प्रभाकर राजा शर्मा को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में जिले के 25 सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी शॉल और श्रीफल भेंट कर ससम्मान अभिनंदन किया गया, जिससे सभी उपस्थितजन अभिभूत हो उठे। समारोह में संयुक्त कलेक्टर  जागेश्वर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, डीएमसी कमल दास झाड़ी, एपीसी  जाकिर खान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed