{"_id":"6948f67f444f48e5180f4cb0","slug":"teacher-was-suddenly-attacked-by-a-bear-while-returning-home-from-school-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर में भालू का खौफ: स्कूल से घर जा रहे शिक्षादूत पर अचानक हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर में भालू का खौफ: स्कूल से घर जा रहे शिक्षादूत पर अचानक हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:13 PM IST
सार
बीजापुर के केरपे जंगल में स्कूल से घर लौट रहे प्राथमिक शाला गोंड़नुंगुर के शिक्षादूत शंकर मज्जी पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी शिक्षादूत को परिजनों ने महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है; वन विभाग मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
विज्ञापन
भालू का हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंद्रावती नेशनल पार्क के कुटरू कोर परिक्षेत्र के केरपे के जंगल मे एक शिक्षादूत पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घायल अवस्था मे शिक्षादूत को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया जा रहा है।
Trending Videos
बताया गया है कि शिक्षादूत शंकर मज्जि प्राथमिक शाला गोंड़नुंगुर में पदस्थ है। वह स्कूल से घर की ओर जा रहा था, इसी बीच रास्ते के जंगल मे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भालू के हमले से जख्मी हुए शिक्षादूत मज्जि ने किसी तरह भालू के चंगुल से बच कर निकला। परिजनों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज जारी चल रहा है।
इधर कुटरू कोर के परिक्षेत्र अधिकारी शंकर लाल सिन्हा ने बताया कि उन्हें उनके स्टाफ ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घायल अभी महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल में उपचाराधीन है। रेंजर ने बताया कि मुआवजा प्रकरण तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है।