{"_id":"69468520d81d51543805caa7","slug":"in-the-case-of-student-manisha-death-the-state-congress-alleges-negligence-in-the-investigation-in-bijapur-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर: छात्रा मनीषा की मौत का मामला, प्रदेश कांग्रेस की जांच में लापरवाही का आरोप, परिजनों का फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर: छात्रा मनीषा की मौत का मामला, प्रदेश कांग्रेस की जांच में लापरवाही का आरोप, परिजनों का फूटा गुस्सा
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:58 PM IST
सार
बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड के तहत संचालित पोर्टाकेबिन आवापल्ली में अध्ययनरत कक्षा छठवीं की छात्रा मनीषा सेमला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
विज्ञापन
छात्रा मनीषा की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड के तहत संचालित पोर्टाकेबिन आवापल्ली में अध्ययनरत कक्षा छठवीं की छात्रा मनीषा सेमला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस हृदयविदारक घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच दल ने घटनास्थल और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की पड़ताल की।
Trending Videos
जांच दल के संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम के नेतृत्व में दल ने सर्वप्रथम पोर्टाकेबिन आवापल्ली पहुंचकर मनीषा की सहपाठी छात्राओं एवं संस्था के शिक्षकों से घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात दल मृतक छात्रा के गृहग्राम गुंडम पहुंचा, जहां परिजनों से बातचीत कर उनकी पीड़ा और आरोपों को सुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने जांच दल को बताया कि मनीषा की मौत पोर्टाकेबिन की अधिक्षिका कमला ककेम की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। उनका आरोप है कि यदि समय रहते मनीषा का समुचित इलाज कराया जाता, तो शायद आज उनकी बेटी जीवित होती। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बार-बार स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी दी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जांच दल ने छात्रों, शिक्षकों और परिजनों से प्राप्त तथ्यों के आधार पर प्रारंभिक निष्कर्ष में माना कि मनीषा सेमला की मौत लापरवाही का मामला है। दल ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस प्रकरण में दोषी अधिक्षिका के विरुद्ध तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मृतक छात्रा के परिजनों ने भी जांच दल के माध्यम से जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों को दंडित किया जाए, ताकि अन्य बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ न हो।इस अवसर पर जांच दल में संयोजक कमलेश कारम के अलावा सोनू पोटाम, मनोज अवलम, सरस्वती वासम, अनिता तेलम, राजेश वासम, बोधि ताती, लक्ष्मलु पाबा, मुन्ना कुरसम, शंकर खटबीना, विनोद तालुकदार, गणपत वासम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।