{"_id":"696cd1eb0713909d5e0b75c6","slug":"big-action-by-mungeli-police-scrap-dealer-arrested-with-vehicle-scrap-worth-lakhs-on-sargaon-highway-main-accused-absconding-bilaspur-chhattisgarh-news-c-1-1-noi1495-3855232-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंगेली: पुलिस की वाहन कबाड़ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का माल जब्त, मुख्य सरगना फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुंगेली: पुलिस की वाहन कबाड़ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का माल जब्त, मुख्य सरगना फरार
अमर उजाला नेटवर्क, मुंगेली
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंगेली जिले की सरगांव पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहनों के कटे हुए पार्ट्स से भरे एक हाईवा वाहन को जब्त किया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
mungeli news, कबाड़ जप्त,
विज्ञापन
विस्तार
मुंगेली जिले की सरगांव पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहनों के कटे हुए पार्ट्स से भरे एक हाईवा वाहन को जब्त किया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से यह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर से सरगांव मार्ग होते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिलों एवं अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स एक हाईवा वाहन में भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही साइबर सेल मुंगेली और थाना सरगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरगांव हाइवे पर घेराबंदी कर संदिग्ध हाईवा वाहन को रोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी मात्रा में वाहन पार्ट्स बरामद
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को हाईवा से मोटरसाइकिल, कार और अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, बैटरियां तथा भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ बरामद हुआ। वाहन चालक की पहचान रूपनाथ सिंह पिता सोबरन मरकाम (उम्र 23 वर्ष), निवासी खड़गवा, थाना खड़गवा, जिला चिरमिरी के रूप में हुई।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रूपनाथ सिंह ने स्वीकार किया कि यह सारा सामान फिरोज मेमन, निवासी तिफरा, बिलासपुर द्वारा चोरी की गई गाड़ियों को खरीदकर उसकी कबाड़ी की दुकान में काटा जाता था। पुलिस ने हाईवा वाहन और बरामद किए गए सामान को थाना सरगांव में धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया है।
तिफरा स्थित कबाड़ी दुकान पर भी छापा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल मुंगेली और थाना सिरगिट्टी पुलिस ने संयुक्त रूप से तिफरा, बिलासपुर स्थित फिरोज मेमन की कबाड़ी दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस छापे के दौरान दुकान से कई मोटरसाइकिल, कार, ट्रक सहित अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, लोहे की सामग्री, वजन मशीन, गैस कटर, गैस सिलेंडर और कंप्रेशर मशीन बरामद की गई। दुकान को विधिवत सील कर दिया गया है।
मुख्य आरोपी फरार, तलाश जारी
इस पूरी कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी फिरोज मेमन पुलिस को अपनी ओर आता देख मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (प्रभारी सायबर सेल मुंगेली), निरीक्षक किशोर कैवर्त (प्रभारी थाना सिरगिट्टी), और उप निरीक्षक संतोष शर्मा (प्रभारी थाना सरगांव) सहित मुंगेली और बिलासपुर पुलिस के जवानों की विशेष भूमिका रही।