{"_id":"697daf00f65f450eea03148f","slug":"young-man-stabbed-to-death-crime-committed-after-he-refused-to-settle-an-old-dispute-accused-arrested-in-bilas-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: युवक की चाकू मारकर हत्या, पुराने विवाद में समझौता न करने पर वारदात, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: युवक की चाकू मारकर हत्या, पुराने विवाद में समझौता न करने पर वारदात, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर में शुक्रवार शाम शहर के पचरी घाट के पास एक निर्माणाधीन पुल पर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक सानू हुसैन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विकास तिवारी सहित कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर में शुक्रवार शाम शहर के पचरी घाट के पास एक निर्माणाधीन पुल पर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक सानू हुसैन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विकास तिवारी सहित कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हत्या पुराने विवाद के संबंध में समझौता करने के दबाव से जुड़ी है।
Trending Videos
घटना का विवरण और पुलिस कार्रवाई
शुक्रवार शाम करीब 7 बजे, थाना कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के पास हुई मारपीट और हत्या की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे तत्काल लाइफ केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सानू हुसैन, उम्र 25 वर्ष, निवासी जूना बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराने विवाद और समझौते का दबाव
पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक सानू हुसैन ने वर्ष 2021 में आरोपी विकास तिवारी पर जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया गया था, जिसका विचरण अभी भी चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सानू हुसैन लगातार विकास तिवारी पर इस मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में शुक्रवार शाम विवाद हुआ, जिसमें विकास तिवारी ने सानू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की जांच
पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी विकास तिवारी और अन्य संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। विस्तृत पूछताछ के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उन्हें विधिवत न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है ताकि घटना के सभी कारणों का पता लगाया जा सके।
