सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CG: 175 Atal complexes to be established in Chhattisgarh, Arun Singh said Congress does not have any issue

CG: छत्तीसगढ़ प्रदेश में 175 अटल परिसरों की स्थापना, अरुण सिंह बोले- कांग्रेस के पास नहीं है मुद्दा

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
CG: 175 Atal complexes to be established in Chhattisgarh, Arun Singh said Congress does not have any issue
Cg news - फोटो : Cg news
विज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा है कि भाजपा का छत्तीसगढ़ संगठन बहुत प्रभावी और मजबूत है। केन्द्रीय स्तर पर जब भी हम संगठनात्मक गतिविधियों की राज्यवार समीक्षा करते हैं, तब हम देखते हैं कि छत्तीसगढ़ की प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक इकाइयाँ पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सबसे अग्रणी प्रदेशों में गिनी जाती हैं। 

Trending Videos

 

सिंह नअटल जी की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के इस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि अटल जन्म शताब्दी वर्ष में छत्तीसगढ़ अकेला एक ऐसा प्रदेश रहा, जहाँ 175 अटल परिसर की स्थापना की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

हर सकारात्मक काम का कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष विरोध करता ही है

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने अटल जन्म शताब्दी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक और कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह में शिरकत की।  इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए  सिंह ने कहा कि संसद सत्र अभी सम्पन्न हुआ है, हमने देखा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं था। कई विधेयकों पर चर्चा हुई, लेकिन विपक्ष ढंग से अपनी बात भी नहीं रख पाया। उसके बाद बाहर आकर उन पर भ्रम फैलाने में लगा है। 'वीबी जी राम जी' में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है अर्थात इससे लोगों को 25 दिन अधिक रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही जो योजनाएँ बनेंगीं, जो काम होगा, वह ग्राम की आवश्यकता के अनुरूप ग्रामसभा और ग्राम पंचायत तय करेगी। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी को एक पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया है। लेकिन, विपक्ष इसमें भी भ्रम फैला रहा है कि यह सब केन्द्र सरकार तय करेगी। हर सकारात्मक काम का कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष विरोध करता ही है। सिंह ने कहा कि देशभर के अनेक स्थानों से मिली शिकायतों के बाद मनरेगा के तहत कई विधानसभाओं में जो गड्ढे-ही-गड्ढे दिखते थे और जिन पर काम ही नहीं हुआ, उनका वित्तीय आवंटन रोक दिया गया। अब इस योजना में बायोमेट्रिक्स के उपयोग को बढ़ावा देने, उसके कम्प्यूटरीकरण करने पर जोर दिया गया है। इससे विकास और बुनियादी जरूरतों के काम भी होंगे, ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा और गाँव वाले खुशहाल भी होंगे।

बंगाल में सरकार के संरक्षण में ऑर्गेनाइज्ड करप्शन हुआ है

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने दावा किया कि प.बंगाल में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। बंगाल में सरकार के संरक्षण में ऑर्गेनाइज्ड करप्शन हुआ है। योजनाओं में कहीं-न-कहीं लीकेज होता है। सरकार उस पर कार्रवाई करती है लेकिन सरकार के संरक्षण में ही अगर बड़े लेवल की करप्शन हो, लूट मची हो तो वह चिंताजनक है। प.बंगाल में हमारी पहले तीन सीटें आई थी, बाद में हम 77 सीटें जीते। इस बार बंगाल में थंपिंग मेजॉरिटी के साथ भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि टीएमसी के शासन में हिंसा, करप्शन से वहां की जनता परेशान है, त्रस्त है। बंगाल जैसी हिंसा पूरे देश में कहीं नहीं है, बंगाल जैसा करप्शन पूरे देशभर में कहीं नहीं है। सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की शुरू से कार्ययोजना और सोच रही है कि किस प्रकार से तुष्टीकरण के मार्ग में चले। एक वर्ग को खुश करने के लिए बंगाल में बाबरी मस्जिद बन रही है फिर भी उसको नहीं रोक पाए, यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है।

केंद्र सरकार नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ और नक्सल मुक्त भारत की ओर तेजी से अग्रसर है

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने नक्सल उन्मूलन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि देश के लिए यह सम्मान का विषय है कि नक्सलवाद की समस्या से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रणनीतिक मार्गदर्शन और प्रदेश सरकारों के सहयोग से केंद्र सरकार नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ और नक्सल मुक्त भारत की ओर तेजी से अग्रसर है और 31 मार्च 2026 तक पूरा देश हथियारबंद नक्सलियों से मुक्त हो जाएगा। इसमें सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति, केन्द्रीय गृह मंत्री  शाह की रणनीति और प्रदेश सरकारों से शाह का सतत सम्वाद जारी है। इसके साथ ही सरकार नक्सलियों से कठोरता से पेश आ रही और साथ ही उनसे विकास की मुख्यधारा में आने को भी कह रही है। आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की योजनाओं की लम्बी कतार लगा दी है। नक्सल पीड़ित इलाकों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का आँकड़ेवार ब्योरा देते हुए सिंह ने कहा कि भारत चार साल से लगातार सशक्त और तेज जीडीपी के चलते तेज गति से बढ़ती अर्थ व्यवस्था बन गया है लेकिन देश का एक बड़ा क्षेत्र चूँकि नक्सल प्रभावित था तो देश की जीडीपी में उन क्षेत्रों का योगदान नहीं था, परंतु अब उनका भी योगदान मिल रहा है। इस तरह जब सभी क्षेत्रों का योगदान बढ़ेगा तो भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

24 लाख स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में से 16 लाख आवास बन चुके हैं

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों का विश्लेषण करने पर स्पष्ट होता है कि प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है। नए-नए निवेश यहाँ पर हो रहे हैं और औद्योगिक विकास हो रहा है। इसी प्रकार रेलवे, सड़क आदि अधोसंरचनात्मक विकास भी दृष्टिगत हो रहा है। प्रदेश में 24 लाख स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में से 16 लाख आवास बन चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed