सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CG ED Raid: ED raids Bhupesh baghel and his son house, team arrives with note counting machine

भूपेश बघेल और उनके बेटे के घर ईडी का छापा: भारी मात्रा में रु मिलने की खबर!,नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची टीम

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Mon, 10 Mar 2025 04:42 PM IST
सार

CG ED Raid:  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सोमवार की तड़के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की है।

विज्ञापन
CG ED Raid: ED raids Bhupesh baghel and his son house, team arrives with note counting machine
नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची टीम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CG ED Raid:  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। टीम ने आज सोमवार की तड़के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा टीम अन्य कई स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवास पर बड़ी मात्रा रुपये मिले हैं। इसके बाद ईडी की टीम घर पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची है। फिलहाल, कितना रुपये मिला है, ये जानकारी नहीं है। संभवत: शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। ईडी कागजों की जांच-पड़ताल कर रही है। 
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे में इस कथित शराब घोटाले में कुल कितना रुपये मिला है। यदि ये आरोप कोर्ट से सिद्ध होता है, तो ईडी की टीम अपने जांच की कार्रवाई के दौरान ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा फिलहाल जेल में बंद हैं। वहीं इसी मामले में संलिप्तता के आरोप में कई अधिकारी भी जेल की हवा खा रहे हैं। 



टीम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से भी पूछताछ की है। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिम कार्ड सहित 6 मोबाइल को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल से बातचीत का टीम जांच-पड़ताल करेगी। 



इनके यहां चल रही ईडी की रेड 
  • सूत्रों के मुताबिक, भिलाई के नेहरु नगर में मनोज राजपूत
  • चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह
  • दुर्ग में कमल अग्रवाल किशोर राइसमिल 
  • दुर्ग के सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स और बिल्डर अजय चौहान
  • अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। 

CG ED Raid: ED raids Bhupesh baghel and his son house, team arrives with note counting machine
विरोध जताते कांग्रेसी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भिलाई में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज भी पहुंचे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी छापेमारी की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और समर्थक रायपुर और अन्य जिलों से भिलाई निवास पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आवास पर ही घरने पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। छापामार कार्रवाई के विरोध में बंगले के बाहर कांग्रेसियों ने नगाडा बजाकर विरोध जताया। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी भिलाई पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई को गलत बताया। वहीं यूथ कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर ईडी का पुतला भी फूंका। 

दूसरी ओर रायपुर में विधानसभा के कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस वजह से विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कई सदस्यों को निलंबित कर दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर सभी विधायक भूपेश बघेल के निवास भिलाई पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया।  

 

CG ED Raid: ED raids Bhupesh baghel and his son house, team arrives with note counting machine
विरोध करते कांग्रेसी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
14 ठिकानों पर ईडी का छापा
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के घर पर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी कर रही है। ईडी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में 14 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है: भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

बीजेपी का कोई दखल नहीं है: सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी पर कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं। ईडी की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश और बीजेपी का कोई दखल नहीं है। सीएम ने कहा कि कई लोग पहले से ही जेल में बंद हैं। बाकी लोग जेल जाने की तैयारी में है। यह प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जाने की नियमित जांच है। उसमें राज्य की कोई भागीदारी नहीं है। कांग्रेस के आरोप के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप पूरी तरह से गलत है। ये केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई है। इसमें राज्य सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। 

पूर्व सीएम भूपेश पर लगे हैं ये आरोप
  • दो हजार करोड़ का शराब घोटाला
  • कोल घोटाला
  • महादेव सट्टा एप मामला
  • कांग्रेस के केंद्रीय संगठन दिल्ली तक पैसा पहुंचाने का आरोप
  • डीएमएफ घोटाले में करोड़ों की हेराफेरी 
  • सीएम की कुर्सी बचाने के लिये पार्टी नेताओं को करोड़ों रुपये देने का आरोप
  • कांग्रेस का एटीएम बनने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed