{"_id":"6559d58ce3ca6b47330cb875","slug":"cg-election-2023-congress-candidate-against-work-9-leaders-notice-issued-2023-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले 9 नेताओं को नोटिस जारी, कांग्रेस ने एक को दिखाया बाहर का रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले 9 नेताओं को नोटिस जारी, कांग्रेस ने एक को दिखाया बाहर का रास्ता
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 19 Nov 2023 03:00 PM IST
सार
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्यशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को पार्टी लगातार कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर शिकायत लगातार सामने आ रही हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्यशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को पार्टी लगातार कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर शिकायत लगातार सामने आ रही हैं। पार्टी ने ऐसे कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कई नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी क्रम में बालोद जिला के पूर्व अध्यक्ष हलधर साहू को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
Trending Videos
पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में काम करने के कारण हलधर साहू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बीते दिनों शनिवार को पार्टी ने कई नेताओं को नोटिस जारी किया था। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी के अधिकृत प्रत्यशियों के खिलाप काम करने वाले नेताओं को बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर में जवाब भी मांगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर शिकायत सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पुष्पा पाटले, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर गभेल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य दुर्गेश जायसवाल, इंका नेत्री गीतांजली पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव त्रिलोक श्रीवास, पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी साहू, धमतरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।