सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CG Eletion 2023: voters are happy about voting in Chhattisgarh election

CG Eletion 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में हर वर्ग के मतदाताओं में दिखा उत्साह, तिलक लगाकर किया स्वागत

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sat, 18 Nov 2023 03:47 PM IST
सार

CG Eletion 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही बुजुर्ग-युवा, महिला-पुरुष, दिव्यांग-ट्रांसजेंडर हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाई  है।

विज्ञापन
CG Eletion 2023: voters are happy about voting in Chhattisgarh election
हर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही बुजुर्ग-युवा, महिला-पुरुष, दिव्यांग-ट्रांसजेंडर हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाई  है। रायपुर जिले के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही हर वर्ग के मतदाताओं की तोसवग कतारें देखी गई। मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दी। सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं के लिए व्हीलचेयर, स्टीक, रैंप की व्यवस्था की गई थी।

Trending Videos

    

CG Eletion 2023: voters are happy about voting in Chhattisgarh election
90 साल की जानकी बाई ने अपना कीमती वोट दी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस बार का चुनाव अनोखा रहा है। रायपुर जिले के केंवतरा गांव की 90 साल की जानकी बाई ने अपना कीमती वोट मतदान केंद्र क्रमांक 267 में आकर दिया। उन्होंने बताया कि वह चुनाव के समय अपना वोट अवश्य डालती है| उन्हें खुशी है कि लोकतंत्र के निर्माण में वह भी अपना मनपसंद जनप्रतिनिधि चुनती है। वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है। पहली बार वोट डालकर मतदान केन्द्रों से बाहर निकल रहें युवाओं के चेहरों पर खुशहाल लोकतंत्र की मुस्कान दिखाई दी। फर्स्ट टाइम वोटर ने वोट डालकर कहा कि अब एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फर्स्ट टाइम वोटर्स का तिलक लगाकर स्वागत यूट्यूबर्स के गांव के रूप में प्रसिद्ध तुलसी में भी युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दी। यहां सजधज कर युवा मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रहे थे। इस गांव के मतदान केन्द्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का तिलक लगाकर स्वागत-सम्मान किया जा रहा था। मतदान के बाद युवा सेल्फी जोन में अलग-अलग भाव-भंगिमाओं में फोटो, वीडियो और रील बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट किए।

CG Eletion 2023: voters are happy about voting in Chhattisgarh election
फर्स्ट टाइम वोटर्स का तिलक लगाकर स्वागत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फर्स्ट टाइम वोटर्स का तिलक लगाकर स्वागत 

यूट्यूबर्स के गांव के रूप में प्रसिद्ध तुलसी में भी युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दी। यहां सजधज कर युवा मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रहे थे। इस गांव के मतदान केन्द्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का तिलक लगाकर स्वागत-सम्मान किया जा रहा था। मतदान के बाद युवा सेल्फी जोन में अलग-अलग भाव-भंगिमाओं में फोटो, वीडियो और रील बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट किए।

CG Eletion 2023: voters are happy about voting in Chhattisgarh election
मतदान मित्रों ने अपनी गोद में उठाकर दिव्यांगों से मतदान करवाया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

दिव्यांगों ने डाला वोट

इस बार के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। दिव्यांगों ने व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाले हैं। इस दौरान दिव्यांगों को मतदान मित्रों की भी सहायता मिली। वोट डालने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को लंबी लाइन में लगने से छूट मिली है। कई जगहों पर ट्राइसाइकिलों से दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों में मतदान कम्पार्टमेंट तक पहुंचाया गया, तो कहीं मतदान मित्रों ने अपनी गोद में उठाकर दिव्यांगों से मतदान करवाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed