{"_id":"62b810073ddaf02dd01c3376","slug":"chhattisgarh-brutal-murder-of-bjp-leader-in-surajpur-dead-body-found-lying-in-the-field-more-than-a-dozen-suspects-in-custody","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: सूरजपुर में भाजपा नेता की नृशंस हत्या, शव खेत में पड़ा मिला, दर्जनभर से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: सूरजपुर में भाजपा नेता की नृशंस हत्या, शव खेत में पड़ा मिला, दर्जनभर से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 26 Jun 2022 01:21 PM IST
सार
पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया है कि भाजपा नेता हिरदल के पिता का सेमई गांव में चार एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हिरदल शुक्रवार को इस जमीन के सीमांकन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
dead body
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भाजपा नेता की नृशंस हत्या कर दी गई। उनका शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या के मामले में 12 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
Trending Videos
हत्या की यह वारदात सूरजपुर के चंदौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई। भाजपा के प्रतापपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष हिरदल राजवाड़े का समई गांव में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। हत्या की सूचना मिलते ही चंदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया है कि भाजपा नेता हिरदल के पिता का सेमई गांव में चार एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हिरदल शुक्रवार को इस जमीन के सीमांकन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदिग्ध आरोपी एक ही परिवार के, पूछताछ जारी
चंदौरा थाना प्रभारी पीयूष चंद्राकर के अनुसार इस मामले में एक ही परिवार के दर्जन भर संदेहियों से पूछताछ जारी है। हिरदल की हत्या इस परिवार की महिला और पुरुषों द्वारा मिलकर किए जाने का शक है। हिरदल के परिजनों ने भी कुछ लोगों पर संदेह जताया है। उनसे भी पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।