{"_id":"67c5873bf84334368408a524","slug":"chhattisgarh-budget-2025-know-here-20-points-know-gati-full-form-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh Budget: 20 प्वॉइंट्स में जानिये छत्तीसगढ़ बजट की बड़ी बातें, गति है इस बार की थीम,जानें फुलफॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh Budget: 20 प्वॉइंट्स में जानिये छत्तीसगढ़ बजट की बड़ी बातें, गति है इस बार की थीम,जानें फुलफॉर्म
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Mon, 03 Mar 2025 04:10 PM IST
सार
Chhattisgarh Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश का 24वां वित्त बजट पेश किया। उन्होंने करीब 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है।
विज्ञापन
बजट पेश करते वित्त मंत्री ओपी चौधरी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Chhattisgarh Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश का 24वां वित्त बजट पेश किया। उन्होंने करीब 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना 12 प्रतिशत से ज्यादा है। इस बार का बजट गति थीम पर आधारित है। वहीं पिछली बार का बजट ज्ञान पर आधारित था।
इस बार गति (GATI) थीम पर आधारित है छत्तीसगढ़ बजट 2025
ज्ञान थीम था (GYAN) पिछले बार का बजट
यहां देखें छत्तीसगढ़ बजट 2025 की 20 बड़ी बातें-
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार गति (GATI) थीम पर आधारित है छत्तीसगढ़ बजट 2025
- G – Good Governance यानी सुशासन
- A – Accelerating Infrastructure यानी आधारभूत संरचना
- T – Technology यानी प्रौद्योगिकी
- I – Industrial Growth यानी औद्योगिक विकास
ज्ञान थीम था (GYAN) पिछले बार का बजट
- वित्त मंत्री चौधरी ने पिछले बजट को ज्ञान(GYAN)का बजट बताया था।
- ज्ञान यानी ...
- G-गरीबी
- Y-युवा
- A-अन्नदाता
- N-नारी
यहां देखें छत्तीसगढ़ बजट 2025 की 20 बड़ी बातें-
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का बजट किया पेश
- छत्तीसगढ़ में 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल,वैट में एक रु छूट देने की घोषणा
- सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA की घोषणा
- रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलाने के लिये होगा सर्वे
- एतिहासिक रिकॉर्ड: छत्तीसगढ़ में पहली बार और देश में संभवत: प्रथम हाथ से लिखा बजट पेश हुआ
- गति (GATI) थीम पर आधारित रहा बजट, GYAN से लेकर GATI तक का सफर
- दलहन-तिलहन को MSP पर खरीदने का फैसला
- पत्रकार सम्मान निधि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार होगा
- प्रदेश में NSG की तर्ज पर बनेगा SAG
- CISF की तर्ज पर SISF का होगा गठन
- सरकारी कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी बढ़ाने की घोषणा, अप्रैल से मिलेगा लाभ
- तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से होगी खरीदी
- 20 हजार नई भर्तियों की स्वीकृति, 12 अतिरिक्त नर्सिंग की होगी स्थापना, 34 करोड़ का प्रावधान
- दिव्यागों के विशेष स्कूल के लिये 5 करोड़ रुपये का प्रावधान
- नई सड़क निर्माण के लिये 2 हजार करोड़ का प्रावधान
- मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना होगी शुरू, 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
- 11 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ दो विशेष संग्रहालय होंगे तैयार
- नवा रायपुर में फिल्म सिटी बनाने का प्रावधान
- रामलला के दर्शन के लिये 36 करोड़ रुपये का प्रावधान, तीर्थ यात्रा योजना के लिये 15 करोड़ रुपये का प्रावधान
- 8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य,महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़