{"_id":"6947c379c9dda6e4b700d546","slug":"chhattisgarh-constable-recruitment-controversy-home-minister-listened-to-the-complaints-of-the-candidates-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती विवाद: गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों की सुनी शिकायतें, बोले- गलती मिली तो होगी सख्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती विवाद: गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों की सुनी शिकायतें, बोले- गलती मिली तो होगी सख्त कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:23 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों के बीच गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज अभ्यर्थियों से सीधे संवाद किए। अपने सरकारी निवास पर पहुंचे अभ्यर्थियों के साथ पहले बाहर मुलाकात की, फिर सभी को भीतर बुलाकर व्यक्तिगत तौर पर शिकायतें सुनीं।
विज्ञापन
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों की सुनी शिकायतें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों के बीच गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज अभ्यर्थियों से सीधे संवाद किए। अपने सरकारी निवास पर पहुंचे अभ्यर्थियों के साथ पहले बाहर मुलाकात की, फिर सभी को भीतर बुलाकर व्यक्तिगत तौर पर शिकायतें सुनीं। लंबे समय से परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी हर शिकायत दर्ज की जा रही है और पारदर्शिता के साथ जांच होगी।
बता दें कि पुलिस विभाग में 5 हजार 967 पदों के लिए सितंबर माह में परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी और विपक्ष परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले 19 और 20 दिसंबर को एडीजी स्तर पर भी अभ्यर्थियों से चर्चा की जा चुकी है।
मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि यदि भर्ती प्रक्रिया में नियमों के खिलाफ कुछ पाया गया तो कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि अगर गलती होगी तो उसे सुधारा जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आगे और रिक्तियां भी निकाली जाएंगी।
Trending Videos
बता दें कि पुलिस विभाग में 5 हजार 967 पदों के लिए सितंबर माह में परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी और विपक्ष परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले 19 और 20 दिसंबर को एडीजी स्तर पर भी अभ्यर्थियों से चर्चा की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि यदि भर्ती प्रक्रिया में नियमों के खिलाफ कुछ पाया गया तो कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि अगर गलती होगी तो उसे सुधारा जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आगे और रिक्तियां भी निकाली जाएंगी।