{"_id":"697def24ea1b317e9d00479e","slug":"cm-sai-said-that-abujhmarh-once-a-stronghold-of-maoists-is-now-a-symbol-of-peace-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"नारायणपुर: सीएम साय बोले- कभी माओवादियों का गढ़ रहा अबूझमाड़ अब शांति का प्रतीक, मैराथन को हरी झंडी दिखाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारायणपुर: सीएम साय बोले- कभी माओवादियों का गढ़ रहा अबूझमाड़ अब शांति का प्रतीक, मैराथन को हरी झंडी दिखाई
एएनआई
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि कभी माओवादियों का गढ़ माने जाने वाला अबूझमाड़ क्षेत्र आज शांति और सद्भाव का एक सशक्त संदेश पूरे देश और दुनिया को दे रहा है।
सीएम विष्णुदेव साय
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि कभी माओवादियों का गढ़ माने जाने वाला अबूझमाड़ क्षेत्र आज शांति और सद्भाव का एक सशक्त संदेश पूरे देश और दुनिया को दे रहा है। नारायणपुर जिले में आयोजित 'अबूझमाड़ शांति हाफ मैराथन 2026' के अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वही क्षेत्र है जो पहले नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों के लिए भी दुर्गम था, लेकिन अब सुरक्षा स्थिति में सुधार और सकारात्मक माहौल के कारण एक बड़ा बदलाव आया है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री साय ने मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए इस दौड़ में प्रतीकात्मक रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में कई आत्मसमर्पित नक्सली भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को दिए जाने वाले पदकों का भी अनावरण किया। सीएम साय ने इस बात पर जोर दिया कि आज हजारों लोग यहां इकट्ठा हुए हैं, जो सामान्य स्थिति और आत्मविश्वास की वापसी को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नक्सलवाद उन्मूलन का लक्ष्य और सुरक्षा बलों की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य इस साल 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर संभाग, जिसमें नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं, पूरी तरह से माओवादी हिंसा से मुक्त हो जाएगा। माओवाद विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षा बलों के साहस, बलिदान और समर्पण की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रयासों ने बस्तर क्षेत्र में शांति और विकास की मजबूत नींव रखी है।
