{"_id":"6598d8cc4f0a048eee00f61a","slug":"60-year-old-man-who-misdeed-a-minor-girl-gets-life-imprisonment-2024-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhamtari: नाबालिग लड़की से 60 वर्षीय शख्स ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhamtari: नाबालिग लड़की से 60 वर्षीय शख्स ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 06 Jan 2024 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने वाले 60 साल के व्यक्ति को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे 10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित भी किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने वाले 60 साल के व्यक्ति को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे 10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित भी किया गया है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, कुरूद क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ संजय नगर में रहने वाले सुदर्शन नगारची ने दुष्कर्म किया था। उसने 1 अक्टूबर 2022 से लेकर 27 जनवरी 2023 के बीच युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार दुष्कर्म किया। वह पीड़िता को डराता रहा और जान से मारने की धमकी देता रहा। जिसके कारण युवती ने अपने परिजनों को इस घटिया कृत के बारे में नही बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाबालिग के गर्भवती होने के चलते परिजनों को इस घटना का पता चला और जिसपर युवती ने सब बात अपनी मां को बताई। जिसके बाद पीड़िता ने कुरूद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुष्कर्म के धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी सुदर्शन नगारची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, अंतिम सुनवाई अपर सत्र न्यायालय (एसटीएसी/पॉक्सो) में चली औरन्यायाधीश पंकज कुमार जैन ने सबूतों के आधार पर और गवाहों को सुनने के बाद आरोपी दोषसिद्ध करार दिया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।