{"_id":"68c01a9dc202fb11ce0d963d","slug":"3-friend-were-swept-away-by-the-strong-current-while-crossing-the-river-one-youth-died-two-saved-their-lives-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बह गए तीन दोस्त, एक युवक की मौत, दो ने बचाई अपनी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बह गए तीन दोस्त, एक युवक की मौत, दो ने बचाई अपनी जान
अमर उजाला नेटवर्क,धमतरी
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 09 Sep 2025 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार
धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र के काजल नदी में सोमवार को अचानक आई बाढ़ तीन युवकों पर भारी पड़ गई। तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

नदी नाले उफान पर हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच बाढ़ से हादसा का मामला सामने आया है। धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र के काजल नदी में सोमवार को अचानक आई बाढ़ तीन युवकों पर भारी पड़ गई। तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
ग्राम जबर्रा निवासी मनिहार मरकाम, सुकलाल और राजकुमार तीनों एक मोटरसाइकिल से गरियाबंद जिले के रावण डिग्गी गांव किसी काम से गए थे। लौटते समय काजल नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। तीनों ने मोटरसाइकिल नदी किनारे खड़ी की और हाथ पकड़कर नदी पार करने लगे। इसी दौरान तेज बहाव में तीनों बह गए।
राजकुमार और सुकलाल जैसे-तैसे नदी से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन 27 वर्षीय मनिहार मरकाम तेज धार में बह गया। परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। आखिरकार दूसरे दिन घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ। सूचना पर दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Trending Videos
ग्राम जबर्रा निवासी मनिहार मरकाम, सुकलाल और राजकुमार तीनों एक मोटरसाइकिल से गरियाबंद जिले के रावण डिग्गी गांव किसी काम से गए थे। लौटते समय काजल नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। तीनों ने मोटरसाइकिल नदी किनारे खड़ी की और हाथ पकड़कर नदी पार करने लगे। इसी दौरान तेज बहाव में तीनों बह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकुमार और सुकलाल जैसे-तैसे नदी से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन 27 वर्षीय मनिहार मरकाम तेज धार में बह गया। परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। आखिरकार दूसरे दिन घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ। सूचना पर दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।