सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Dhamtari News ›   Campaign launched against gambling and betting police arrested 35 gamblers in Dhamtari

धमतरी: जुआ सट्टा के खिलाफ चलाया गया अभियान, 35 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 17 Oct 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार

धमतरी पुलिस द्वारा आने वाले दीपावली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिलेभर में जुआ सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

Campaign launched against gambling and betting police arrested 35 gamblers in Dhamtari
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धमतरी पुलिस द्वारा आने वाले दीपावली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिलेभर में जुआ सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के तहत थाना कोतवाली, थाना कुरूद, थाना नगरी और थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 09 प्रकरणों में 35 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।जुआरियों के कब्जे से कुल 53,940/- रूपये नगद, मोबाईल, ताश पत्ती, मोटरसाइकिल आदि मिलाकर 2,93,940/- रूपये का माल जप्त किया गया।

Trending Videos


थाना कुरूद की दो कार्यवाही
थाना कुरूद पुलिस ने ग्राम उमरदा व परखंदा में आम जगह पर काट पत्ती जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया।दोनों स्थानों से कुल 4,930/- रूपये एवं  ताश पत्ती जप्त कर धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में संतोष दीवान, मनीष केवट, हिमांशु केवट, प्रदीप चंद्राकर, रमेश पटेल, शिवकुमार सोनकर, प्रताप साहू, मनीष साहू, संदीप सोनकर, मिथुन यादव सभी निवासी थाना कुरूद क्षेत्र।
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना नगरी की कार्यवाही
थाना नगरी पुलिस ने बाजार पारा नगरी में काट पत्ती जुआ खेलते तीन जुआरियों सागर भारती, अजय सिंह एवं धनराज सवइ  को गिरफ्तार किया।इनके पास से 240/-रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त की गई।

 थाना अर्जुनी की तीन कार्यवाही 
थाना अर्जुनी पुलिस ने तीन स्थानों - बोडरा, बलियारा और लोहरसी -  में कार्यवाही की गई। जहां बोडरा बाजार चौक से दूजराम साहू और सानू गुप्ता गिरफ्तार किया गया,जिसके पास से 5,200/- रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त किया गया।इसी तरह ग्राम बलियारा में लिकेश साहू, धनराम धोबी और जनक कंवर गिरफ्तार किया गया,जिसके पास से 8,400/-रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त किया गया।वही लोहरसी बाजार चौक में मोहित सोनकर खड़खड़िया जुआ खेलाते पकड़ा गया, 1,350/-रूपये एवं सामान जप्त, धारा 6(क) जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना कोतवाली की कार्यवाही 
थाना कोतवाली द्वारा भी 3 अलग अलग प्रकरण में 17 जुआरियों पर कार्यवाही की गई। पकड़े गए जुआरियों में राकेश गुप्ता, इस्लामुद्दीन, सेदीप कोटवानी, साबिर अली , रितेश जैन, मो. शरीफ ,ललित निपाद ,जियाऊल रहमान, राजेश बांधे, जीमल खान ,संत कुमार निर्मलकर ,देवेंद्र बंजारे, शंकर ध्रुव, टीकु यादव , सुक्कु साहू, कृष्णा यादव, अर्जुन सिंह सभी निवासी धमतरी, जिनके पास से कुल 2 लाख 72 हजार 820 रुपये नगद, मोबाइल, वाहन सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है।जिनके उपर धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed