{"_id":"69328b97fcbfe1180304fabe","slug":"drunk-driver-falls-asleep-while-driving-a-tractor-10-year-old-boy-takes-control-of-the-steering-wheel-in-balra-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: ट्रैक्टर चलाते-चलाते सोया नशे में धुत चालक, 10 वर्षीय बच्चे ने संभाली स्टीयरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: ट्रैक्टर चलाते-चलाते सोया नशे में धुत चालक, 10 वर्षीय बच्चे ने संभाली स्टीयरिंग
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:13 PM IST
सार
बलरामपुर रामानुजगंज जिले से गुरुवार शाम एक चौंकाने वाला और बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (SP) के निवास की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर करीब 10 वर्षीय एक बच्चा ट्रैक्टर चलाता हुआ देखा गया।
विज्ञापन
नशे में धुत चालक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज जिले से गुरुवार शाम एक चौंकाने वाला और बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (SP) के निवास की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर करीब 10 वर्षीय एक बच्चा ट्रैक्टर चलाता हुआ देखा गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर का वास्तविक चालक अत्यधिक नशे में था। नशे की हालत इतनी अधिक थी कि कुछ ही देर में चालक गहरी नींद में चला गया और वाहन पर उसका नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया।
Trending Videos
चालक के बगल में बैठे बच्चे ने पहले उसे झकझोरकर जगाने की कोशिश की, लेकिन जब चालक बेहोशी की स्थिति में ही रहा और ट्रैक्टर लड़खड़ाने लगा, तो बच्चे ने तुरंत स्टेयरिंग संभाल लिया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बच्चा आश्चर्यजनक रूप से सहजता से ट्रैक्टर को नियंत्रित करते हुए सड़क पर चलाता रहा। स्थानीय लोगों ने जब यह खतरनाक दृश्य देखा तो बच्चे को ट्रैक्टर रोकने को कहा। बच्चा बिना घबराए, सहजता से ट्रैक्टर को सुरक्षित रूप से रोक देता है। बाद में लोगों ने ट्रैक्टर को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष है। लोगों ने सवाल उठाया कि SP निवास की ओर जाने वाला यह अत्यंत व्यस्त मार्ग है, फिर भी कई किलोमीटर तक एक बच्चा ट्रैक्टर चलाता रहा और किसी भी पुलिस कर्मी की नजर इस पर नहीं पड़ी। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।