Rajasthan News: अब राजस्थान हाईकोर्ट में बम की धमकी मिली, ईमेल आने के बाद तुरंत चला तलाशी अभियान
राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईमेल के जरिए कोर्ट में बम की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे परिसर को खाली कराया और जांच शुरू की। पूरी तलाशी के बाद कार्रवाई पुन: शुरू होने की संभावना है।
विस्तार
जयपुर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब राजस्थान हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। अदालत का नियमित कामकाज शुरू होते ही प्रशासन की नजर इस धमकी भरे ईमेल पर पड़ी, जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। हाईकोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया और सभी वकीलों, वादकारियों और कर्मचारियों को बाहर सड़क पर भेज दिया गया। धमकी मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पुलिस की कई टीमें हाईकोर्ट पहुंच गईं। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कैंपस को कई जोनों में विभाजित कर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया, ताकि किसी संदिग्ध वस्तु की जल्द से जल्द पहचान की जा सके।
अदालत में अचानक हुए इस घटनाक्रम के चलते सभी कोर्ट रूम्स में चल रही सुनवाई तत्काल रोक दी गई। सुबह से मौजूद बड़ी संख्या में वादी-प्रतिवादी और वकीलों को सुरक्षा घेरा बनाकर बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हाईकोर्ट के बाहर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: लूणी नदी किनारे पुलिस पर धावा, अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफियाओं का हमला; एक डंपर जब्त
पिछले सात महीनों से राजस्थान में लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं। अधिकांश मामलों में ईमेल के जरिए सार्वजनिक स्थानों, अदालतों, सरकारी दफ्तरों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकियां भेजी जा रही हैं। कल ही अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी पाई गई। हालांकि हर बार ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं, फिर भी पुलिस हर अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था लागू कर रही है।
जयपुर पुलिस का कहना है कि धमकी भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर टीम को भी लगाया गया है। हाल के महीनों में कई बार विदेशी सर्वर और फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल सामने आया है, जिसके चलते जांच और चुनौतीपूर्ण हो गई। बहरहाल इस तलाशी अभियान के बाद किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की जानकारी नहीं है। तलाशी के बाद अदालत परिसर में प्रवेश दोबारा शुरू कर दिया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.