{"_id":"68b839c2ff75f086ee06e841","slug":"case-filed-against-resort-owner-in-case-of-child-s-death-due-to-drowning-in-swimming-pool-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg: शादी समारोह के दौरान बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से हो गई थी मौत, रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg: शादी समारोह के दौरान बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से हो गई थी मौत, रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 03 Sep 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन

Durg News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र के दानिया शिवनाथ नदी के किनारे संचालित द कोस्टा रिसॉर्ट के मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। 25 नवंबर 2024 को रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान एक आठ वर्ष के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर रही जांच कर रही थी।

Trending Videos
जांच के बाद पुलिस ने को इस बात की जानकारी हुई कि रिसॉर्ट संचालक और भाजपा नेता हेमंत देवांगन है। उसने स्विमिंग पूल का निर्माण लापरवाहीपूर्वक कराया है। उसने प्रथम तल में बने स्विमिंग पूल की गहराई 8 फीट कराई है जोकि मापदंड के विरुद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पिछले साल नवंबर में रायपुर प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर निवासी 8 वर्षीय मृतक लोकेश देवागंन अपने माता-पिता के साथ शादी कार्यक्रम में दानिया गांव शिवनाथ नदी के किनारे स्थित द कोस्टा रिसॉर्ट आया हुआ था। इस दौरान खेलने के दौरान वह स्विमिंग पूल में भरे पानी में गिर गया। तलाश करने के बाद बच्चे को स्विमिंग पूल से निकलकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को स्विमिंग पूल की गहराई अधिक होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस कोस्टा रिसॉर्ट के मालिक हेमंत देवांगन के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।