{"_id":"6972012bf8853311b40cc191","slug":"durg-cheating-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3869295-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: दुर्ग में अंधविश्वास के नाम पर लाखों की ठगी, 13 लाख से अधिक रुपये ऐंठे, आरोपियों की तलाश में पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: दुर्ग में अंधविश्वास के नाम पर लाखों की ठगी, 13 लाख से अधिक रुपये ऐंठे, आरोपियों की तलाश में पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग जिले में अंधविश्वास का जाल बुनकर लाखों रुपये की ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने बीमार मां के इलाज के नाम पर एक साइकिल कारोबारी से लगभग 13 लाख 82 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।
लाखो की ठगी
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग जिले में अंधविश्वास का जाल बुनकर लाखों रुपये की ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने बीमार मां के इलाज के नाम पर एक साइकिल कारोबारी से लगभग 13 लाख 82 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। मामले की शिकायत के बाद छावनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
कारोबारी से ठगी का तरीका
घटना की शुरुआत 15 दिन पहले हुई, जब राजू नामक एक व्यक्ति अपने साथी के साथ साइकिल कारोबारी संजय अठवानी की दुकान पर पहुंचा। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि प्रार्थी की मां की तबीयत खराब रहती है। राजू ने दावा किया कि वह पूजा-पाठ और देवी साधना से उसकी मां को ठीक कर सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ खर्च की आवश्यकता होगी। प्रार्थी ने शुरुआती दौर में नारियल और कुछ पैसे चढ़ावे के रूप में दिए। इसके बाद आरोपियों ने विधिवत पूजा के लिए मां के सोने के आभूषण और 4 लाख रुपये नकद घर के मंदिर में रखने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 लाख से अधिक की ठगी
प्रार्थी राजू की बातों में आकर 20 जनवरी को पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। वहां उसने आरोपियों को सोने के 4 कंगन, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये थी, और 8 लाख 92 हजार रुपये नकद सौंप दिए। इस प्रकार, आरोपियों ने कुल 13 लाख 82 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शाम को घर आकर पूजा करेंगे, लेकिन वे न तो पहुंचे और न ही दोबारा संपर्क किया। जब पीड़ित ने उनके मोबाइल नंबरों पर कॉल किया तो वे बंद मिले। ठगी का एहसास होने पर प्रार्थी ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।