{"_id":"6928531885dceb8b2d0aee54","slug":"durg-youths-performed-stunts-on-a-moving-car-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg: चलती कार पर युवकों ने की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg: चलती कार पर युवकों ने की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 27 Nov 2025 07:05 PM IST
सार
वीडियो सामने आने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी नंबर की पहचान की। कार चालक की पहचान ग्राम उमरपोटी के रहने वाले मेराज शाह के रूप में हुई है।
विज्ञापन
चलती कार पर स्टंट करते युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चलती कार में स्टंटबाजी करना पांच युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार चालक समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।
Trending Videos
पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है, जहां उतई-मरोदा मार्ग पर 25 नवंबर को कार में सवार युवकों का स्टंटबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वीडियो में युवक चलती कार का गेट खोलकर लटकते हुए दिख रहे हैं, जबकि एक युवक कार के ऊपर खड़ा दिखाई दे रहा है। स्टंटबाजी का अन्य कार सवार युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी नंबर की पहचान की। कार चालक की पहचान ग्राम उमरपोटी के रहने वाले मेराज शाह के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने मेराज शाह को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया। वहीं कार में मौजूद अन्य चार युवकों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया, जो युवक स्टंटबाजी के दौरान मौजूद थे। इस घटना में कार चालक मेराज शाह, रहमान साव, अदनान खान, चंदन शाह और हुसैन शाह शामिल हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।