सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   More than 700 acres of government land transferred to another person police arrested 7 accused in Durg

दुर्ग: 700 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन दूसरे के नाम परिवर्तित, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 25 Nov 2025 08:00 PM IST
सार

दुर्ग में भुईया पोर्टल को हैक कर 700 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को दूसरे के नाम परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस मामले में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

विज्ञापन
More than 700 acres of government land transferred to another person police arrested 7 accused in Durg
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुर्ग में भुईया पोर्टल को हैक कर 700 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को दूसरे के नाम परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस मामले में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्रार्थी तत्कालीन तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने नंदिनी थाने शिकायत दर्ज कराई कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी और मुरमुंदा तहसील के भुईया पोर्टल में अज्ञात आरोपियों के द्वारा सॉफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से सीबीआई बैंक शाखा नंदिनी से 36 लाख का आहरण किया गया।

Trending Videos


जांच के दौरान बैंक से रकम निकलने वाले दिनुराम यादव निवासी अमरपुरी सुंदर नगर सिलतरा रायपुर ,एसराम बंजारे निवासी अछोटी दुर्ग और अन्य द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के लिए मूल खसरा नंबर के रकबा से छेड़छाड़ कर नए खसरा नंबर डालकर दूसरे व्यक्ति के नाम किया गया था। आरोपियों ने ग्राम मुरमुंदा, अछोटी समेत आसपास के लगे जमीनों पर बंटाकन कर छेड़छाड़ किया गया।इस मामले में पुलिस ने पहले एनके साहू,अमित मौर्य,गणेश तंबोली को गिरफ्तार किया गया। इन पूछताछ में बताया कि आरोपी अशोक उराव के द्वारा पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी प्रदाय किया गया।जिसके बाद अशोक उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मुरमुंदा पटवारी के साथ सहायक का काम करने वाला विधि से संघर्षरत बालक को आरोपी संजय वर्मा के द्वारा 1.5 लाख देकर पटवारी का यूजर, आईडी और पासवर्ड मांगकर शासकीय जमीनों का छेड़छाड़ कर छल कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लेते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


आर्थिक लाभ कमाने के लिए संजय ने रायपुर निवासी कोमल साहू के माध्यम से कौशल फेकर,ओम प्रकाश निषाद,देवानंद साहू और शिवचरण कौशल को भुइया साफ्टवेयर में काम करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की तलाश करवा कर उसे पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी देकर ऑनलाइन पोर्टल में छेड़खानी करते थे।पुलिस ने अशोक उरांव,कौशल फेकर,शिवचरण कौशल, ओम प्रकाश निषाद,कोमल साहू,देवानंद साहू और एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी शिवचरण कौशल के खिलाफ पहले भी इसी तहत के मामले में थाना पसान जिला कोरबा में अपराध दर्ज है।पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed