सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   Release of nuns arrested on charges of human trafficking and conversion granted bail by NIA court in Durg

दुर्ग: मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार ननों की रिहाई, एनआईए कोर्ट से मिली जमानत

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 02 Aug 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो ननों को आज एनआईए अदालत द्वारा ज़मानत दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया।

Release of nuns arrested on charges of human trafficking and conversion granted bail by NIA court in Durg
जमानत मिलने के बाद ननों की रिहाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो ननों को आज एनआईए अदालत द्वारा ज़मानत दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार और केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

loader
Trending Videos


मानव तस्करी और धर्मातरण के मामले में दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद केरल की दो ननो को आज बिलासपुर एनआईए कोर्ट से जमानत मिल दे दी है। केरल के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर आज दुर्ग जेल पहुंचे। और दोनो नन से की मुलाकात की। इसके कुछ देर में बाद जब दोनो नन को महिला बंदी गृह से रिहा किया।तब प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर दोनो नन को अपने साथ इनोवा कार में बिठाकर रायपुर रवाना हो गए। इससे पूर्व ननो को जमानत मिलने की खुशी में केरल के सांसद और विधायको के द्वारा जेल के बाहर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पूरा मामला 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर नारायणपुर निवासी तीन युवतियों को एक युवक रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचा थे।जहां तीनों युवतियों को लेने के लिए दो नन पहुंची थी। इस बात की जानकारी बजरंग दल को लगी जिसके बाद वो दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे और जमकर हंगामा किया।बजरंग दल ने ननों पर मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जीआरपी दुर्ग में की।जिसके बाद जीआरपी ने दो ननों और युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां जेल भेज दिया था ननों की गिरफ्तारी के बाद 29 जुलाई को कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दुर्ग पहुंचा और जेल में बंद ननों से मुलाकात की। सांसदों ने मुलाकात के बाद कहा कि ननों को झूठे आरोपों में फंसाया गया है।

मदद करना हमारा कर्तव्य

वहीं गिरफ्तार दो ननों के मामले में ईसाई मतदाताओं को खुश करने के आरोप पर केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा जो कोई भी मेरे या पार्टी के पास आता है और मदद मांगता है, चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, हम उनकी मदद करना अपना कर्तव्य समझते हैं। चर्च के सदस्यों ने हमसे मदद का अनुरोध किया था। हम उनकी मदद के लिए 6-8 दिनों से काम कर रहे हैं। मैं पिछले 5 दिनों से सोया नहीं हूँ। मैं हर चीज को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखता। हमारा कर्तव्य उनकी मदद करना था, और हमने इसके लिए जो भी प्रयास कर सकते थे, किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed