सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   Truck driver fatally attacked Assistant Sub Inspector Sushil Pandey condition is critical he got eight stitche

दुर्ग: सहायक उप निरीक्षक पर ट्रक चालक ने किया जानलेवा हमला, सुशील पांडेय की हालत गंभीर लगे आठ टांके

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 15 Aug 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास में गुरुवार रात ड्यूटी के दौरान एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) पर ट्रक चालक ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना एएसआई सुशील पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

Truck driver fatally attacked Assistant Sub Inspector Sushil Pandey condition is critical he got eight stitche
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास में गुरुवार रात ड्यूटी के दौरान एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) पर ट्रक चालक ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना एएसआई सुशील पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसआई के साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव कर छुड़ाया और घायल एएसआई को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई के सिर पर 8 टांके लगे है। फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची जहां पूछताछ की जा रही है।

loader
Trending Videos


आपको बता दे कि गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला आधे घंटे बाद गुजरने वाला था। काफिला गुजरने से पहले एएसआई पर जानलेवा हमला हो गया।14 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास की घटना है। जब गृहमंत्री विजय शर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल दुर्ग जा रहे थे । गुरुवार रात करीब 11 बजे रायपुर से दुर्ग आने वाले थे। उनके काफिले की तैयारी को लेकर ट्रैफिक पुलिस की अलग अलग जगह ड्यूटी लगाई गई थी और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया जा रहा था। एएसआई सुशील पांडेय कुम्हारी ढाबा के पास पहुंचे। जहां महाराष्ट्र गोंदिया निवासी ट्रक चालक महेश बागड़े ट्रक सड़क किनारे पर खड़ा था। ट्रक को हटाने के लिए कहा और ढाबा के पास मुंह धोने लगा। इतने में पीछे से चालक महेश बागड़े पहुंचा और लोहे की रॉड से ASI सुशील पांडेय के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा, शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी हेमप्रकाश नायक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल ASI को तत्काल कुम्हारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल सुशील पांडेय की हालत सामान्य बताई जा रही है। कुम्हारी थाना ट्रैफिक के आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक महेश बागड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed