{"_id":"687cae8cb0aa979b66016813","slug":"undertrial-prisoner-commits-suicide-by-hanging-himself-in-central-jail-kishun-sahu-was-imprisoned-in-a-murder-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हत्या के मामले में बंद था किशुन साहू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हत्या के मामले में बंद था किशुन साहू
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 20 Jul 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया मृतक किशुन साहू धमधा क्षेत्र के देवरी गांव का रहने वाला था। मृतक विचाराधीन कैदी हत्या के मामले में वर्ष 2024 से जेल में निरुद्ध था।

विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया मृतक किशुन साहू धमधा क्षेत्र के देवरी गांव का रहने वाला था। मृतक विचाराधीन कैदी हत्या के मामले में वर्ष 2024 से जेल में निरुद्ध था। पुलिस पद्मनाभपुर मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Trending Videos
मृतक विचाराधीन कैदी किशुन साहू ने जेल के अंदर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उसका शव बैरक नंबर 20 के शौचालय में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। अन्य कैदियों से इस बात की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गई। विचाराधीन कैदी किशुन साहू ने शौचालय में जाकर बेड सीट के कपड़े का फंदा बनाया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक की कुछ दिन से उसकी तबियत खराब भी था और जेल में ही उसका उपचार चल रहा था। पद्मनाभपुर थाने पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
19 अप्रैल 2024 को मृतक किशुन साहू और पत्नी कविता साहू के बीच किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ। इससे नाराज होकर मृतक किशुन ने जानवर को बांधने वाली रस्सी से उसका गला दबा दिया। जब उसकी मौत हो गई इसके बाद उसने शव को लकड़ी के म्यार से लटका दिया और खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।पुलिस ने मृतक किशुन को पत्नी के हत्या के मामले गिरफ्तार का जेल भेज था।