{"_id":"68ee54dd5baf06180e049bc5","slug":"four-policemen-were-awarded-cop-of-the-month-for-their-outstanding-work-in-operation-nischay-2-0-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलौदाबाजार-भाटापारा: ऑपरेशन निश्चय 2.0 में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार पुलिसकर्मी बने 'COP OF THE MONTH'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलौदाबाजार-भाटापारा: ऑपरेशन निश्चय 2.0 में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार पुलिसकर्मी बने 'COP OF THE MONTH'
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार-भाटापारा
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 14 Oct 2025 07:33 PM IST
विज्ञापन
सार
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले चार पुलिसकर्मियों को सितंबर माह के लिए "COP OF THE MONTH" सम्मान से नवाजा गया।

चार पुलिसकर्मी बने "COP OF THE MONTH"
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले चार पुलिसकर्मियों को सितंबर माह के लिए "COP OF THE MONTH" सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय 2.0 के तहत प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
थाना लवन पुलिस ने सितंबर 2025 में की गई कार्रवाई के दौरान 15.48 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 370/2025, धारा 20B, 29 NDPS एक्ट के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इसे जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह सम्मान पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और अपराध नियंत्रण में और बेहतर परिणाम लाने की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है।
सम्मानित पुलिसकर्मी

Trending Videos
थाना लवन पुलिस ने सितंबर 2025 में की गई कार्रवाई के दौरान 15.48 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 370/2025, धारा 20B, 29 NDPS एक्ट के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इसे जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह सम्मान पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और अपराध नियंत्रण में और बेहतर परिणाम लाने की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मानित पुलिसकर्मी
- निरीक्षक अमित पाटले – थाना प्रभारी, लवन
- सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह – थाना लवन
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 216 रामकृष्ण पटेल – थाना लवन
- आरक्षक क्रमांक 596 अजय बंजारे – थाना लवन