{"_id":"6975c387686de65ecd097ac5","slug":"a-woman-was-brutally-assaulted-in-ranijhap-village-due-to-a-love-affair-police-have-registered-a-case-in-gpm-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: रानीझाप गांव में प्रेम प्रसंग के चलते महिला के साथ बर्बर मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: रानीझाप गांव में प्रेम प्रसंग के चलते महिला के साथ बर्बर मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव में समाज को झकझोर देने वाली एक अमानवीय घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के आरोप में एक 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ न केवल बर्बर मारपीट की गई।
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव में समाज को झकझोर देने वाली एक अमानवीय घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के आरोप में एक 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ न केवल बर्बर मारपीट की गई, बल्कि उसे पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया भी गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्रेम संबंध और गांव से पलायन
मामला खोडरी चौकी क्षेत्र का है, जहां महिला के पति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद उसका गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। सामाजिक लोक-लाज और पारिवारिक दबाव के चलते दोनों दिसंबर माह में गांव छोड़कर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जाकर रहने लगे थे। उस दौरान गौरेला थाने में महिला की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव वापसी पर तनाव और घटना
शुक्रवार को जब दोनों अचानक गांव लौटे, तो गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और मामला खोडरी चौकी तक पहुंचा। चौकी में महिला ने स्पष्ट रूप से हरि प्रसाद राठौर के साथ रहने की इच्छा जताई। हालांकि, अगले दिन शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद राठौर की पत्नी सरोज राठौर, मनोज राठौर और यशोदा राठौर अन्य लोगों के साथ महिला के घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर महिला को बाहर खींचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
गांव में घुमाया, पुलिस ने दर्ज किया मामला
आक्रोशित आरोपियों ने महिला को पीटते हुए गांव की गलियों से मुख्य मार्ग स्थित काली मंदिर तक ले गए। घटना के दौरान पीड़िता को चप्पलों से पीटा गया। लोगों के बीच-बचाव के बाद पुलिस को सूचना दी गई और महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार और बयान के लिए ले गई। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी सरोज राठौर, मनोज राठौर और यशोदा राठौर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।