{"_id":"692326d8d536e4bac40e9b04","slug":"anil-singh-armo-of-gaurela-pendra-marwahi-selected-for-post-of-district-ceo-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: अनिल सिंह आर्मो का जनपद सीईओ पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: अनिल सिंह आर्मो का जनपद सीईओ पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 23 Nov 2025 08:54 PM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनिल सिंह आर्मो ने दूसरे प्रयास में CGPSC में चयन पाकर गांव का नाम रोशन किया। स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। प्रारंभिक शिक्षा गांव से और उच्च शिक्षा बिलासपुर से पूरी की। सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया।
विज्ञापन
परिवारजन के साथ अनिल सिंह आर्मो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आदिवासी बहुल जीपीएम जिले के लतकोनीकला निवासी अनिल सिंह आर्मो ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनिल ने दूसरे ही प्रयास में 364 अंक अर्जित करते हुए जनपद सीईओ पद के लिए चयन हासिल किया है। उनकी सफलता की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
Trending Videos
रविवार को जब अनिल अपने गृह ग्राम लतकोनीकला पहुंचे तो परिजनों, ग्रामवासियों, दोस्तों और परिचितों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मिठाइयों के साथ हुए सम्मान समारोह में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे। पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल सिंह आर्मो की प्रारंभिक शिक्षा उनके ही गांव में हुई, जबकि उच्च शिक्षा बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूरी की। अनिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिजनों और शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और विश्वास ने ही यह उपलब्धि संभव बनाई। अनिल के पिता शिक्षक हैं जबकि मां गृहणी हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि अनिल की उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। वहीं परिवार के सदस्यों ने कहा कि अनिल की सफलता ने पूरे घर परिवार का मान बढ़ाया है। अनिल अब जनपद सीईओ के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके चयन से जिले भर में खुशी और गर्व का माहौल देखा जा रहा है।