{"_id":"6951fa9d06fa36ea5f0f8445","slug":"crackdown-on-illegal-storage-and-2160-sacks-of-paddy-seized-gpm-news-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM News: अवैध भंडारण पर सख्ती, 2160 बोरी धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत होगा एक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: अवैध भंडारण पर सख्ती, 2160 बोरी धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत होगा एक्शन
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:21 AM IST
विज्ञापन
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान की अवैध खरीद, भंडारण और परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। लगातार चल रहे निरीक्षण अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही देवेन्द्र सिरमौर की उपस्थिति में राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की।
अवैध भंडारण पर सख्ती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार, जिले में लगातार निरीक्षण एवं जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही देवेन्द्र सिरमौर की उपस्थिति में राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
Trending Videos
जांच के दौरान धनपुर निवासी राजकुमार गुप्ता के घर स्थित बाड़े में बिना किसी वैध दस्तावेज के भारी मात्रा में धान का भंडारण पाया गया। मौके पर कुल 1906 बोरी, लगभग 864.00 क्विंटल धान अवैध रूप से संग्रहित मिला। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उक्त धान को जब्त कर नियमानुसार राजकुमार गुप्ता की सुपुर्दगी में दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार सिवनी निवासी रामकुमार कुशवाहा के घर स्थित बाड़े में की गई जांच में भी बिना किसी वैध दस्तावेज के अन्य व्यक्ति का 254 बोरी, लगभग 130.00 क्विंटल धान भंडारित पाया गया। इस मामले में भी धान को जब्त कर रामकुमार कुशवाहा की सुपुर्दगी में सौंपा गया।
इस तरह दोनों प्रकरणों में कुल 2160 बोरी, लगभग 994.00 क्विंटल धान की जब्ती की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोनों मामलों में मंडी अधिनियम के तहत नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध धान भंडारण, परिवहन अथवा उपार्जन केंद्रों में अमानक धान खपाने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।